धार। आवेदक:- श्री गोरेलाल उर्फ गौरव वास्केल पिता श्री पवन वास्केल, उम्र 27 वर्ष निवासी- ग्राम लुन्हेरा वुजुर्ग जनपद पंचायत उमरवन तहसील मनावर जिला धार
आरोपी श्री काशीराम कानूडे, उम्र 59 वर्ष, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत उमरवन जिला धार।
रिश्वत राशि 25,000/- रुपये।
विवरण – आवेदक की माताजी श्रीमती फुलायाई वास्केल ग्राम पंचायत लुन्हेरा वुजुर्ग की सरपंच हैं, सरपंच/सचिव द्वारा ग्राम पंचायत लुन्हेरा वुजुर्ग में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराये गए निर्माण कार्यों की जांच करने की शिकायत उप सरपंच द्वारा सी.ई.ओ. जनपद पंचायत उमरवन को की गई थी। आरोपी द्वारा उक्त शिकायत की कार्यवाही आवेदक के पक्ष में करने के एवज में 50,000/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत सत्यापन उपरांत आरोपी को आज दिनांक 14/09/2024 को 25,000/- रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया है। कार्यवाही जारी है।