छप्पन प्रकार के पकवानों और लड्डू – मोदक का लगा विशेष भोग , आरती के पश्चात हुई आतिशबाजी
भक्ति में झूम रहे बच्चे , युवा और महिलाएं , ले रहे हैं सेल्फी और साथ में मेले का आनंद
खण्डवा। मध्यप्रदेश के पूर्व निमाड़ खण्डवा शहर में दस दिनी गणेशोत्सव जैसे – जैसे धीरे – धीरे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। गणपति बप्पा के भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए उनकी आराधना में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं । इस बार खास बात यह नजर आ रही कि विघ्नहर्ता के बद्रीनाथ (बद्रीविशाल) की विशेष पूजा – अर्चना कर आराधना की जा रही है । क्या बच्चे क्या युवा और क्या महिलाएं क्या बुजुर्ग सभी की अपने आराध्य के प्रति भक्ति चरम पर पहुँच रही है ।
शुभ महूर्त में सार्वजनिक पंडालों और घरों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं विराजित कर भक्त उनकी आराधना में लीन है । सुख शांति बुद्धि और समृद्धि की कामना पूर्ति के लिए घर घर मे बाल गणेश का विशेष पूजा – अर्चन किया जा रहा है । भक्ति भाव मे बच्चे और महिलाएं सबसे आगे है । आकर्षक साज – सज्जा के साथ बप्पा की विभिन्न आरतियां की जा रही है । इतना ही नहीं भगवान गणेश का उनको प्रिय फूलों से खास श्रृंगार किया जा रहा तो वहीं उनके पसंद के लड्डू और मोदक की विभिन्न प्रकार के पकवानों से उनको भोग लगाया जा रहा है। श्रद्धालु बप्पा को रिझाने के लिए नियमित विभिन्न पाठ भी कर रहे हैं ।
पहली पसंद रहे खंडवा एनवीडीए कॉलोनी बद्रीनाथ धाम झांकी में विराजित गणेश जी –
इस साल भगवान गणेश के बद्रीनाथ धाम स्वरूप झांकी के साथ ही आकर्षक प्रतिमा को देखने दूर – दूर से बड़ी तादाद में भक्तजन आ रहे हैं। बद्रीनाथ धाम स्वरूप झांकी की बिभिन्न भाव – भंगिमा वाली ये आकर्षण का केंद्र बन रही है। इतना ही नहीं बल्कि खासकर बच्चों और मातृशक्ति की पहली पसंद सेल्फी पॉइंट और मेले का लुफ्त भी बाहर से आने वाले भक्तो का आकर्षण का केंद्र बना है। दस दिनी गणेशोत्सव की समापन बेला में इनकी आराधना और भक्ति चरम पर है । यहां प्रतिदिन जिले की सीमा से सटे हुए पड़ोसी जिलों से भी भक्त दर्शन करने के लिए आ रहे हैं।
प्रदेश भर में अलग ही पहचान है खण्डवा एनवीडीए कॉलोनी गणेशोत्सव समिति महादेव सेना की –
गंगा – जमुनी तहजीब के शहर खण्डवा में सभी धार्मिक त्योहार परम्परागत ढंग से मनाए जाते है। साल दर साल की तरह इस बार भी गणेशोत्सव अपने चरम पर है। खण्डवा की उत्सवधर्मिता प्रदेश भर में जानी – पहचानी जाती है। इसी क्रम में लगातार दूसरी बार इतिहास रचने वाले शहर की एनवीडीए कॉलोनी स्थित गणेशोत्सव समिति महादेव सेना ने प्रदेश भर में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। इस गणेश उत्सवसमिति ने चारो धाम में से प्रथम वर्ष में केदारनाथ, वा द्वितीय वर्ष में बद्रीनाथ धाम स्वरूप झांकी बनाकर जनता के बीच अपनी अलग छवि बनाई है।
विभिन्न प्रकार के लडडू व मोदक की बिक्री बढ़ी –
शहर के मिठाई विक्रेताओं ने बड़ी तादाद में लडडू और मोदक की वैराइटी बनाई है । भक्तो द्वारा भगवान गणेश को प्रिय लड्डू और मोदक की ज्यादा मांग है । इनकी ही बिक्री दिनों दिन बढ़ रही है। इसके अलावा श्री गणेश को भक्त छप्पन भोग भी लगा रहे हैं।