खण्डवा। आज सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा देर शाम बाद जारी हुई सूची जिसमे भा. प्र. से. और रा. प्र. से. के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। जिसमे तकरीबन 18 माह जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे शैलेंद्र सिंह सोलंकी को तबादला कर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर में अपर संचालक के पद पर भेजा गया। नए सीईओ डॉ० नागार्जुन बी गौड़ा अब खंडवा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। श्री गौड़ा 2019 बैच के आईएएस है। वर्तमान में हरदा एडीएम है। जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के पास कई सारी शिकायते गई थी। जिसमे स्व सहायता समूह को शासकीय स्कूली बच्चो की वेशभूषा को बनाने का ठेका न देते हुए, बुरहानपुर हैंडलूम को दिया था।
सूत्रों की माने तो सीईओ श्री सोलंकी खंडवा बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के खास माने जाने वालो में से है।