Monday, December 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशजनपद खंडवा के अधिकारीयो की महरबानी से नहाल्दा सरपंच सचिव कर रहे है...

जनपद खंडवा के अधिकारीयो की महरबानी से नहाल्दा सरपंच सचिव कर रहे है मनमानी – फिर लगाएं बिना gsttin no के मिठाई के बिल 

अधर में लटकी नहाल्दा ग्रा. पं. नहाल्दा में हुए भ्रष्टाचार की कार्रवाही – 

जांच अधिकारी को प्रतिवेदन पर हस्ताक्षर करने तक की फुर्सत नहीं 

खण्डवा। यह मामला खंडवा जिला एवम जनपद के अंतर्गत आने वाली सबसे नजदीक ग्राम पंचायत नहाल्दा से जुड़ा है। जहां सरपंच राखी ठाकुर पति अजय ठाकुर ने पत्नी के सरपंच पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी है। जहां एक ही गांव के ग्राम नहाल्दा के ही कई सप्लायर वेंडर बनाकर फर्जी भुगतान कर लाखो का गबन किया है। नल जल व्यवस्था की नगद वसूली भी इनके द्वारा की गई लेकिन आज तक जनपद के खाते में राशि जमा न करने का भी ग्रामीणों ने इनपर आरोप लगाया है।

अजय ठाकुर पत्नी श्रीमती राखी ठाकुर एक ब्यूटी पार्लर संचालिका है, जिन्हे यह तक भनक भी नहीं है कि पति अजय और सचिव दोनों ही उनके पद का और पद मुहर का दुरुपयोग करने में लगे है। ऐसा करना पंचायती राज अधिनियम के विरुद्ध है। एक और भारत सरकार सहित प्रदेश सरकार भी पंचायती राज विभाग की व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित हैं। महिला सरपंचों व अन्य पद पर आसीन महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए बड़े – बड़े दावे कर रही है, और सरपंच पतियों पर नकेल कसने की बात कर रही है। सभी सभाओं की बैठकों में वही बैठेंगी उनकी जगह पति उपस्थित नही होगा। वही दूसरी ओर खंडवा में सरपंच श्रीमती राखी ठाकुर पति अजय ठाकुर ने अपनी हठधर्मिता के चलते पंचायती राज विभाग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर रख दी है। अनियमितता इतनी की बता नही सकते। सरपंच बने दो वर्ष भी पूर्ण नही हुए है और उससे अधिक के बिल वाउचर लगाकर भुगतान कर दिए हैं। स्वयं के नाम से भुगतान स्वयं के खाते में किया इतना ही नही भ्रष्टाचार की हद तो तब हो गई।

–                वर्तमान में जनपद पंचायत द्वारा गठित पांच सदस्यीय जांच दल अपनी जांच पूर्ण करने में लगा ही है, कि सरपंच सचिव ने अपनी हठधर्मिता के चलते राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के नाम से गर्ग स्वीट्स एवम नमकीन दुकान के नाम से दो मिठाई के बिल, जो की बिना gsttin no के और लगाकर भुगतान कर दिया। आखिर किसके संरक्षण में दिन दोगुना बड़ रहा है, ग्राम पंचायत नहाल्दा में भ्रष्टाचार रूपी पौधा ??

” अब इसे जनपद के जांच दल के अधिकारियों का संरक्षण कहे ! या फिर उनकी लापरवाही कहे, दोनो ही कथन गलत नहीं होंगे। “

–        यह एक गंभीर जांच का विषय है। जिसकी जांच निष्पकता के साथ होनी चाहिए। बाकी जनपद पंचायत में कोई भी अधिकारी इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है। आज 15 दिवस पूर्ण होने जा रहे हैं लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा इसके सरपंच सचिव ने यह दो मिठाई के बिल लगाकर भुगतान कर यह साबित कर दिया है कि बिना जनपद अधिकारियो की मिलीभगत से यह सब संभव नहीं।

यदि स्वस्छ छवि के है जांच दल अधिकारी तो आज तक कोई ठोस /निष्पक्ष कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? 

कही राजनैतिक दबाव तो नही ?

इनका कहना…

में माननीय मंत्री जी के साथ हूं। जांच प्रतिवेदन शासकीय दस्तावेज़ हैं , गोपनीय रखा जाता है। निर्णय ले कर आदेश जारी कर दिया जायेगा,तब आपको आदेश की कॉपी मिल जावेगी। – मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत खंडवा , श्री सोलंकी । 

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े