Monday, December 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशखण्डवा में लोकायुक्त की कार्यवाही सीएचएमओ कार्यालय का बाबू को 7 हजार...

खण्डवा में लोकायुक्त की कार्यवाही सीएचएमओ कार्यालय का बाबू को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

खण्डवा। इंदौर लोकायुक्त की ट्रेप कार्यवाही आज खंडवा में हुई जिसमे सीएचएमओ कार्यालय में बाबू पीयूष चौकड़े पिता स्व श्री अजय चौकड़े उम्र 36 साल पद सहायक ग्रेड 3 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला खंडवा को पेंशन प्रकरण बनाने में आवेदक विजय सिंह सोलंकी पिता तारु सिंह सोलंकी उम्र 62 वर्ष (सेवानिवृत्त ड्रेसर) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावर निवासी ग्राम पलकना तहसील व जिला खंडवा से कुल 18 हज़ार रुपयों की मांग की गई थी। जिसमे आवेदक को कहां गया था कि मैं अकेले नहीं ले रहा हूं , जिलाकौसालय, सीएचएमओ, वा अन्य भी शामिल है। आवेदक विजय के द्वारा फिर 7 हज़ार रुपए में तोड़ी करके दो दिन पूर्व आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शिकायत की थी कि वह 31 मई 2024 को सेवानिवृत हो चुका है। आवेदक के पेंशन प्रकरण बनाने के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला खंडवा में पदस्थ बाबू श्री पीयूष चौकड़े(सहायक ग्रेड 3) द्वारा 7000 रू. की रिश्वत की मांग की जा रही है। आवेदक की शिकायत का सत्यापन किया गया, शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को आरोपी श्री पीयूष चौकड़े को अपने कार्यालय में आवेदक से 7000 रू० रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप किया गया। कार्यवाही अभी जारी है।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े