खण्डवा। लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना श्री हुकुमचंद यादव शासकीय नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय नहाल्दा में मंगलवार को सम्पन्न हुई। मतगणना पश्चात खण्डवा संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त परिणाम अनुसार सर्वाधिक मत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटील को 861188 मत प्राप्त हुए तथा उन्हें कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह ने निर्वाचित घोषित किया। अन्य अभ्यार्थियों में इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री नरेन्द्र पटेल को 591540, बहुजन समाज पार्टी के श्री मुन्नालाल तेजी को 11796, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी से श्री अभिनेष सिंह को 9295, भारतीय युवा जन एकता पार्टी से श्री नारायण सुखदेव पाल को 1699, आम जनता पार्टी (इंडिया) से श्री प्रकाश राठौड़ बंजारा को 2368, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से श्री महेश पवार को 3701 , निर्दलीय प्रत्याशी श्री मनोज कुमार विश्वंम्भरनाथ अग्रवाल को 4346, श्री रविन्द्र सोनवणे को 2679, श्री लक्ष्मी नारायण कटारे को 4902 एवं श्री शिवम सेन को 3479 मत प्राप्त हुए। नोटा को कुल 12817 मत प्राप्त हुए।
इसके अलावा डाक मत पत्र की भी गिनती की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के श्री ज्ञानेश्वर पाटिल को 1491 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री नरेन्द्र पटेल को 1168, बहुजन समाज पार्टी के श्री मुन्नालाल तेजी को 22, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी से श्री अभिनेष सिंह को 4, भारतीय युवा जन एकता पार्टी से श्री नारायण सुखदेव पाल को 3, आम जनता पार्टी (इंडिया) से श्री प्रकाश राठौड़ बंजारा को 2, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से श्री महेश पवार को 8 , निर्दलीय प्रत्याशी श्री मनोज कुमार विश्वंम्भरनाथ अग्रवाल को 1, श्री रविन्द्र सोनवणे को 6, श्री लक्ष्मी नारायण कटारे को 3 एवं श्री शिवम सेन को 2 मत प्राप्त हुए। नोटा को कुल 22 मत प्राप्त हुए। इस तरह कुल 4148 डाक मतपत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 1416 अस्वीकृत प्राप्त हुए।