Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमजनपद उपाध्यक्ष (भाजपा) के खिलाफ 376 का प्रकरण दर्ज, शादी का झांसा...

जनपद उपाध्यक्ष (भाजपा) के खिलाफ 376 का प्रकरण दर्ज, शादी का झांसा देकर दो साल बनाए शारीरिक संबंध, गर्भवती हुई तो किया शादी से इंकार

निवास।  एमपी के मंडला जिला की निवास तहसील में जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी पर बीजाडांडी थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर दुराचार का प्रकरण दर्ज किया है. घनश्याम सूर्यवंशी पर महिला ने आरोप लगाया है कि दो साल तक शारीरिक संबंध बनाए, महिला जब गर्भवती हुई तो उसने शादी के लिए कहा तो घनश्याम सूर्यवंशी ने इंकार कर दिया।

पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि घनश्याम सूर्यवंशी से उसकी पहचान करीब दो वर्ष पहले हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होती रही. मार्च 2022 में घनश्याम सूर्यवंशी मिलने के बहाने से महिला के घर पहुंचा. जहां पर महिला को अकेला पाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. महिला द्वारा विरोध करने पर शादी करने का वादा किया. इसके बाद घनश्याम सूर्यवंशी को जब भी मौका मिलता वह महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. महिला ने अपने गर्भवती होने की जानकारी दी, इसके बाद भी वह कोई न कोई बहाना करके बात को टालता रहा. महिला के पेट में जब आठ माह का गर्भ हो गया तो उसने शादी के लिए दबाव बनाना शुरु कर दिया. जिसपर घनश्याम सूर्यवंशी ने शादी करने से इंकार कर दिया. घनश्याम सूर्यवंशी द्वारा धोखा दिए जाने से व्यथित महिला ने बीजाडांडी थाना पहुंचकर शिकायत की, जिसपर पुलिस ने जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 376 का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े