Sunday, December 22, 2024
Homeराज्यमुरैना जिला में वंदेभारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, जोरदार धमाका से मचा हड़कंप, मौके...

मुरैना जिला में वंदेभारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, जोरदार धमाका से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी

मुरैना।   एमपी में वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. प्रदेश के मुरैना में यह हादसा हुआ. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में मुरैना रेलवे स्टेशन के पास जोरदार धमाका हुआ. वंदेभारत एक्सप्रेस में धमाका होते ही हड़कंप मच गया. धमाके की जोरदार आवाज से हर कोई कांप उठा. ट्रेन में बैठे यात्री दहशत से भर उठे. हालांकि वंदे भारत एक्सप्रेस बड़े हादसे से बच गई।

वंदे भारत एक्सप्रेस में धमाका होने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन का निरीक्षण किया. अधिकारियों की जांच में पता चला कि वेल्डिंग बेल्ट टकराने के कारण यह धमाका हुआ. संयोगवश हादसे में जानमाल की कोई हानि नहीं हुई. इस हादसे के कारण रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन लेट हो गई।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार भोपाल से दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस के साथ मुरैना रेलवे स्टेशन के पास शिकारपुर गेट के पास हादसा हुआ. यहां रेल पटरियों के मेंटेनेंस का काम चल रहा था. मेंटेनेंस के काम लिए रखे उपकरण वंदेभारत एक्सप्रेस के ट्रैक पर आ गए. लोहे का भारी उपकरण वंदेभारत एक्सप्रेस से टकरा गया जिससे तेज धमाका हुआ।

टकराने से हुए तेज धमाके की आवाज सुनकर ट्रेन में बैठे यात्री डर गए. हादसे के कारण ट्रेन मुरैना में बहुत देर तक रुकी रही. वंदेभारत एक्सप्रेस का मुरैना स्टेशन पर स्टापेज नहीं है पर यहां करीब 40 मिनट तक ट्रेन को खड़ी रखना पड़ा. हादसे के कारण वंदेभारत ग्वालियर और आगरा स्टेशन पर 1 घंटा देरी से पहुंची. इधर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार के मुताबिक ब्रेक पाइप में खराबी आने से वंदेभारत एक्सप्रेस को रोका गया।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े