खण्डवा। पंधाना के ग्राम आरूद में बुधवार को लैंडमार्क कार लिमिटेड मुंबई की सहयोगी संस्था अनंत जीवन एवं शोध समिति इंदौर तथा नागरथ चैरिटेबल ट्रस्ट इंदौर के संयुक्त तत्वावधान एवं सहयोग से ग्राम आरूद के आंगनवाड़ी केंद्रों के 6 वर्ष तक के 90 बच्चों तथा 62 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच की गयी, जिसमें डॉक्टरों द्वारा बच्चों एवं महिलाओं को निःशुल्क मल्टीविटामिन दवाईयाँ वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉक्टरों में से स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा बच्चों एवं महिलाओं की खून-पेशाब तथा हिमोग्लोबिन की मौके पर जाँच की गयी। जाँच दल द्वारा 12 महिलाओं को सोनोग्राफी बाहर से कराने की सलाह दी गयी। स्वास्थ्य शिविर में एकीकृत बाल विकास परियोजना पंधाना के परियोजना अधिकारी श्री रूपसिंह सिसोदिया तथा सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती कविता सोनी तथा सेक्टर आरूद की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकायें उपस्थित थीं।