खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सब को चौंका के रख दिया है. दरअसल, यहां खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मूर्ति जमीन के नीचे से निकली है. जोकि करीब 1 हजार साल पुरानी है. यहां भवन के काम के लिए खुदाई की जा रही थी. इस दौरान एक के बाद एक 9 विष्णु भगवान की प्रतिमाएं निकली।
ये सभी प्रतिमाएं भगवान विष्णु की अलग-अलग भाव भंगिमा में है. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली, वे भगवान के दर्शन करने पहुंच गए. सनावद थाना क्षेत्र के कानापुर में प्रतिमाएं मिली हैं. दरअसल नर्मदा के दक्षिणी क्षेत्र के कानापुर गांव में में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था. कॉलम के लिए जैसे ही जेसीबी से खुदाई शुरू की, अंदर से भगवान की 1 मूर्ति प्रकट हुई. इसके बाद मजदूरों ने और खुदाई करनी शुरू की तो 8 और मूर्तियां मिली।