Sunday, December 22, 2024
Homeमध्यप्रदेशडीएफओ से लेकर रेंजर स्तर के अधिकारियों के वाहनों पर अब पुलिस...

डीएफओ से लेकर रेंजर स्तर के अधिकारियों के वाहनों पर अब पुलिस की तरह चमकेगी बहुरंगी बत्ती, सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश नही लगेगी वन विभाग की चुनाव में ड्यूटी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश भर में वीआईपी कल्चर समाप्त करते हुए मंत्रियों और वीआईपी के वाहनों से लाल-पीली बत्ती तो हटा दी गईं, लेकिन आपात सेवा में लगे पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान वाहन पर बत्ती लगाने का अधिकार है. अब ऐसे अधिकार वन विभाग के डीएफओ से लेकर रेंजर स्तर के अधिकारियों को भी दिए जाएंगे।

वन विभाग के अंतर्गत संरक्षित एवं वन्य प्राणी वाले वन मंडलों में डीएफओ से लेकर रेंजर तक वाहनों पर बहुरंगी बत्ती लगा सकेंगे. इसका प्रस्ताव वन मुख्यालय ने राज्य शासन को भेजा है. गृह एवं परिवहन विभाग की स्वीकृति के बाद वन विभाग के लिए भी यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

दरअसल, केंद्र सरकार ने प्रावधान किया है कि आग जैसी आपदाओं को रोकने वाली सरकारी एजेंसियों के अधिकारी अपने वाहन पर बहुरंगी बत्ती लगा सकेंगे. इसी को आधार बनाकर वन मुख्यालय ने यह प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा है, ताकि जंगलों में आग लगने, अतिक्रमण होने या वन्यप्राणियों का शिकार करने के लिए शिकारियों और वन की लकडिय़ों काटने वालों का जमावाड़ा होने पर वन अमला प्रभावी कार्रवाई करने के लिए अपने वाहनों पर बहुरंगी बत्ती जलाकर इसका भय पैदा करने के लिए उपयोग कर सकें।

भारत सरकार ने जंगल की आग को आपदा माना है क्योंकि इससे जन, वन्यजीव, वन संपदा सहित बड़ी क्षति होती है. मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाओं का अध्ययन कराया था. आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी की है. अब इसके तहत प्रदेश सरकार कार्य योजना बनाकर काम कर रही है. इसी योजना के तहत वाहनों पर बहुरंगी बत्ती लगाने का अधिकार भी मांगा जा रहा है. मध्य प्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल, मंडला, सागर, रायसेन, दमोह, नर्मदापुरम, देवास, बुरहानपुर सहित 22 ऐसे जिले चिन्हित किए गए हैं, जहां जंगल में आग लगने की घटनाएं अधिक होती हैं।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश, वन कर्मियों की चुनाव में न लगाए ड्यूटी

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में जंगल की आग से निपटने में लापरवाह रवैये को लेकर वहां की राज्य सरकार को फटकारा है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को भी तलब किया है. वहीं जंगल की सुरक्षा में लगे वन अमले की चुनाव में ड्यूटी को लेकर भी कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि वन अमले की चुनाव में ड्यूटी न लगाए. बता दें कि मप्र में भी वन अमले की चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई थी. जंगल की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग के दौरान वाहनों में बहुरंगी बत्ती लगाने के अधिकार की मांग के पीछे मप्र वन विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का भी हवाला दिया गया है।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े