Monday, December 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशजनपद पंचायत खालवा में सीईओ के संरक्षण में चल रहा है घटिया...

जनपद पंचायत खालवा में सीईओ के संरक्षण में चल रहा है घटिया निर्माण कार्य, दूसरी एजेंसी करे जांच, नही रहा स्थानीय विभाग पर विश्वास

खंडवा।  जिले के खालवा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्यों में जिम्मेदार अधिकारियों की मेहरबानी से लूट पाट सभी ने मिल कर मचा रखी है। के यदि सही से जांच करवाली जाए तो जो अभी कुछ दिन पूर्व निर्माण कार्य हुए हैं, वह इतनी घटिया किस्म से हुए है के ज्यादातर निर्माण कार्य समाप्त होकर आखरी सास गीन रहे है,नाली निर्माण, भवन निर्माण,पुलिया निर्माण औऱ जो भी ग्राम पंचायतो निर्माण कार्य हुए है उनमें क्वॉलिटी का ध्यान नही रखा गया सिर्फ और सिर्फ राशी निकालने के लिए बस कैसे भी करके निर्माण करने पर ध्यान दिया गया है, हमारे द्वारा पुलिया निर्माण में मानकों का ध्यान नही रखने एवं घटिया निर्माण की खबर प्रकाशित की गई थी जिसके विषय होने वाली जांच, कार्यवाही के विषय मे जानने के लिए जंप.सीईओ मेडम खा लवा ऑफ उपयंत्री श्री चौहान से दूरभाष पर सम्पर्क कर जानकारी जानने का 2 दिवस से प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह कॉल तक रिसीव नही कर रहे हैं और ना तो कोई जानकारी दे रहे इसको क्या समझा जाए आप ही फैसला कीजिए।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े