हरदा। जिला कलेक्टर हरदा को जिला जयस अध्यक्ष राकेश ककोड़िया ने एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने पीएचई विभाग के जिम्मेदारों और ठेकेदारों द्वारा गांवो में नलजल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पानी उपलब्ध करने के नाम पर किए जा रही लीपा पोती को उजागर करने की मंशा और हकीकत जानने साथ ही सभी के सामने वास्तविक हकीकत लाने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर नलजल जीवन मिशन की एक पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित कर जानकारी दिलवाने की अपील की है,उन्होने हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए बताया के जिले में नल जल जीवन मिशन योजना के नाम पर बड़े स्तर पर फर्जीबाड़ा किया जा रहा कई गांवों में बंद पड़ी योजनाओं को पूर्ण दिखाकर दवाब और सरपंचो का कम पड़े लिखे होने का फायदा उठाकर अधूरी योजनाओं को पूर्ण दिखाकर हस्तान्तरित कर दिया गया है,जबकि वास्तविकता इससे परे है, लोग इस भीषण गर्मी में आज भी परेसान हो रहे हैं इस सब समस्या के सामाधान करने और हकीकत को जानने हेतु जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर कुछ चंद बिंदुओं पर जानकारी चाही गई है अब देखना कब तक यह जानकारी बिना गुमराह किए उपलब्ध करवाते हैं।