Monday, December 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशपीएचई विभाग के जिम्मेदार और ठेकेदार के गठजोड़ के कारण नही मिल...

पीएचई विभाग के जिम्मेदार और ठेकेदार के गठजोड़ के कारण नही मिल पा रहा इस भीषण गर्मी में भी पानी, अपील किं सुनवाई के नाम पर काम लटका

हरदा (शेख अफरोज) ।  हरदा जिला के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हरदा में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारीयो ,ठेकेदारो की हठधर्मिता और पहोच पकड़ के चलते आम जनता परेशान है, नलजल योजना, जल जीवन मिशन योजना के नाम पर करोड़ो रूपये घर-घर पानी पहोंचने के नाम पर खर्च करने के नाम पर राशी का बंदरबाट कर दिया गया लेकिन धरातल पर आज भी कई गांव ऐसे है जहाँ पर पीएचई विभाग और उसके उसके ठेकेदारों की सूची में गांव वालों को पर्याप्त पानी मिल रहा हैं ,जबकि हकीकत इसके उल्ट है, लोग पानी के लिए आज भी परेशान है जिसकी शिकायते वो सीएमहेल्प लाइन पर कर रहे जिनका कई कई माह होने के बाद भी निराकरण जिम्मेदारों से नही हो पा रहा है।  ग्राम पंचायत नहली कला में पीएचई विभाग के अधिकारियों के द्वारा जल जीवन मिशन योजना का काम पार्थ (कंस्ट्रक्शन कंपनी) कम्पनी को दिया गया था निर्माण कार्य एजेंसी से साठ गांठ के चलते पहले तो काम गुडवत्ता पूर्ण नहीं रहा बाद में ज्यादा विरोध के चलते ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने की कार्यवाही विभाग द्वारा की गई है लेकिन अब मामला वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष अपील की सुनवाई में चला गया जिसका खामिया जा ग्रामीण पानी की किल्लत का सामना करके उठा रहे हैं।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े