खिरकिया। खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम कड़ोला राघो में भगवती इंटर प्राइजेन्स फ़र्म के द्वारा गांव में नलजल योजना , जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांव में वर्ष 2020-21 में टेंडर होने के बाद से ही कार्य चालू किया गया था, जिसमे आसपास से पूरे गांव में टंकी और पाइप लाईन बिछाकर हर घर पानी पहोचाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए सरकार ने 60 लाख रु स्वकृत किए हैं लेकिन लगभग 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव से जुड़े एक टोले पर निवास करने वाले 30 से 40 परिवारों को अब भी योजना के अंतर्गत पानी नही मिल पा रहा है,इतने लंबे समय हो जाने के बावजूद विभाग ने ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की है और ना ही निर्माण कार्य में विलंब करने पर पेनाल्टी लगाई है जिससे प्रतीत होता है कि विभागीय अफसरों की लापरवाही से भी योजना अधूरी पड़ी है।ग्रामीणों की माने तो अभी टेंस्टिग के दौरान गांव में नल जल योजना का कई घरों में पानी पहुंचता है वहीं सरई नाम के टोले पर स्थित कई घरों में पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंच पा रही है. जिसकी प्रमुख वजह पाईप लाईन के विस्तार के दौरान तकनीकि अनदेखी करना, गांव में ढलान वाले हिस्से में पानी आसानी से पहुंच रहा है पंरतु जिस तरह ऊँचाई वाला हिस्सा है वहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है. वर्तमान में जिन घरों में पानी पहुंच रहा है वहा बेतहासा पानी बहते रहता है वहीं जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां के लोगअब भी पानी के इंतेजार में।
यह है अब भी समस्या –
सूत्रों की माने तो ठेकेदार जंतर कतर अधूरी योजना को ग्राम पंचायत के हैंडओवर करने की फिराक में लगे हैं ,लेकिन जानकारों की माने तो अभी भी योजना के पूर्ण होने में कई कमिया है जैसे मेंन पाईप लाइन लीकेज है, वही केदार,सुरेश सिंह के घर के पास,हरराम के घर के सामने सहित अन्य कुछ जगहों से पानी लीकेज होने की समस्या अब भी बनी है।