Monday, December 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशधीमी चल रही जल जीवन मिशन और नल जल योजना की रफ्तार,...

धीमी चल रही जल जीवन मिशन और नल जल योजना की रफ्तार, चिलचिलाती गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरसते ग्रामीण

समस्या –    ग्राम पंचायत सावलखेड़ा के ग्रामीण को नही मिल रहा पानी,सरपंच पर लगाया आरोप खुद के लिए कर ली बोर में मोटर डालकर पानी की व्यवस्था।

 

हरदा ( शेख अफ़रोज़ )।   जिले में जल जीवन मिशन,नल जल योजना के तहत घर-घर पीने के पानी पहुंचाने की रफ्तार धीमी चल रही हैं। केंद्र सरकार की यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते दिखाई पड़ रही हैं, जिसमें अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत कर मालामाल हो रहे हैं औऱ ग्रामीण लोगों के घर-घर पानी पहुंचाने की सारे वादे फेल हो रहे हैं।

 

जिले में पिछले 2,3 वर्ष से जल जीवन मिशन,नल जल योजना का कार्य चल रहा है, लेकिन अब भी गर्मी शुरू होते ही जिले के के ग्राम सावलखेड़ा सहित जिले के विभिन्न गांव में जल संकट की समस्या गहराने लगी है। हैंडपंप कुआं में पानी सूख गए हैं, जिससे ग्रामीण इलाके में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है।लोग नदी नाले से पानी पीने को मजबूर हैं।पानी की टंककी का काम भी चालू है लेकिन बड़ी धीमी गति से चक रहा है और अगर पानी की टंककी बन चुकी हैं तो पाइप लाइन नही डाली गई नही कनेक्शन दिये गए लोग जिसमे लोग पानी के लिए बहोत ज्याद त्रस्त है।

पीएचई विभाग के अधिकारियों की और नल जल जीवन मिशन योजना की गर्मी शुरू होते असली हकीकत अब सामने आने लगी है,ग्रामीण इलाके में नल जल योजना के द्वारा चल रहे कार्य में भारी लापरवाही और अनियमितता देखने को मिली है,जहां अधिकारियों से मिलीभगत कर ठेकेदारों को मोटा लाभ पहुंचाने के लिए घटिया क्वालिटी के पाइप लाइन और टोटी लगाया गया है। कुछ गांव में नल चालू भी किया गया है तो नल की टोटी टूटा हुआ है जिसे बार-बार बंद चालू करने के लिए लकड़ी और पन्नी का सहारा लेना पड़ रहा है। गांव में जल जीवन मिशन,नल जल योजना के तहत बनाए गए पानी की टंकी से पानी रिलीज करते ही पूरे गांव में जगह-जगह पाइपलाइन फटकर पानी बहने लगता है, जिससे ग्रामीणों को नल के माध्यम से घर पहुँच पानी मिलना तो दूर बल्कि सड़कों में घर-घर कीचड़ और परेशानी पहुंच जाता है।ग्राम पंचायत सावलखेडा में में पानी की ग्रामीणों के सामने समस्या उतपन्न हो चुकी है उनका कहना है सरपंच, सचिव व्यवस्था नही कर रहे,सरपंच ने उनके घर के सामने लगे बोर में मोटर डाल के खुद के लिए पानी की व्यवस्था कर ली है लेकिन हमारे लिए कोई व्यवस्था नही की जा रही उनका कहना ना तो पी एच ई के लोग हमारी सुनने को तैयार है और ना ग्राम पंचायत के जिम्मेदर,वही इस विषय मे महिला सरपंच कंचन देवड़ा से बात की गई तो उनका कहना है हमने कॉल पीएचई वालो कोकिया था लेकिन वह नही आए अब हम इसकी शिकायत कलेक्टर महोदय से जल्द करने वाले हैं।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े