उज्जैन/ अवंतिका। मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्मारती के दौरान आग लगने से गर्भगृह में मौजूद पुजारियों, सेवकों और आम श्रद्धालुओं समेत 16 लोग झुलस गए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 9 पुजारियों को इंदौर रेफर किया गया है। हालांकि, घचना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है। वहीं, हादसे की जानकारी लगते ही उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं।
महाकाल मंदिर अग्निकांड में झुलसे पुजारी, सेवकों समेत 16 लोगों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया। अस्पताल प्रबंधन को दिये जरूरी निर्देश।
घटना की जानकारी लगते ही सांसद अनिल फिरोजिया जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने सभी घायलों से मुलकात की और उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज मुहैय्या कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान सभी मरीजों के इलाज को लेकर उन्होंने जिला अस्पताल प्रबंधन को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। वहीं, अभी अभी जानकारी सामने आई है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम निवास में आयोजित होली मिलन समारोह कैंसिल कर दिया है। वो कुछ देर में इंदौर के लिए रवाना होंगे। वहां सीएम मोहन घायलों का हालचाल जानने के बाद उज्जैन पहुंचकर घटना का जायजा ले सकते हैं।
बता दें कि जिस समय ये हादसा हुआ, तब मंदिर परिसर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पत्नी, उनका बेटा और बेटी मौजूद थे। तीनों भस्मारती दर्शन करने महाकाल मंदिर आए थे। हालांकि, सीएम का परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं, हालही में जानकारी सामने आई है कि घटना की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव भी भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो रहे हैं। वो यहां इंदौर में भर्ती 9 घायलों का हालचाल जानने के बाद हादसे के कारणों का जायजा लेने उज्जैन जाएंगे। वहीं, इससे पहले कलेक्टर नीरज सिंह ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए हैं। जांच टीम को तीन दिनों के भीतर कारणों की रिपोर्ट पेश करनी होगी।
गुलाल उड़ाते समय हुआ हादसा –
आग की चपेट में आकर 6 पुजारी झुलस गए। वहीं 5 सेवकों समेत कुल 16 लोग झुलसे हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से 8 पुजारियों को इंदौर के लिए रेफर किया गया है। सूचना पर कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सभी के खतरें से बाहर होने की पुष्टि भी कर दी है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर में गुलाल उड़ाते समय आग अचानक भड़की थी। घटना के बाद गर्भगृह समेत पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। मंदिर के बड़े हिस्से में धुआं भरने लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फिलहाल, मौके पर पहुंची महाकाल थाना पुलिस समेत मंदिर प्रबंधन के सुरक्षाकर्मियों ने सभी को खुले स्थान पर पहुंचाया। साथ ही, घायलों को अस्पताल के लिए रवाना कराया।