Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमबच्चों की बात से हुआ विवाद, घात लगाकर बैठे भाई ने कुल्हाड़ी...

बच्चों की बात से हुआ विवाद, घात लगाकर बैठे भाई ने कुल्हाड़ी से किया वार

खंडवा/ धनगांव।  बच्चों की बात से हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक आदमी की जान पर बन आयी। परिवार के ही एक युवक ने भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना धनगांव थाना अंतर्गत ग्राम जिलवानिया की है। घायल दुर्गेश पिता हीरालाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।धनगांव थाना पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत आरोपित को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय से जेल भेज दिया गया।

ये है मामला ….

धनगांव थाना टीआई विजय वर्मा ने बताया कि ग्राम जिलवानिया में बच्चों के विवाद को लेकर दो परिवारो में विवाद हो गया था रिश्तेदारों ने मामला शांत भी करवा दिया था।बावजूद सूरज ने दुर्गेश पर कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला कर दिया। दोनों परिवारों का मकान आमने सामने ही है।

 

घात लगाकर बैठा था सूरज – 

घटना में घायल दुर्गेश को सिर व चेहरे पर चोट आई है। दुर्गेश के भाई रमेश ने बताया कि घटना के समय भैया वह पिताजी रात 12:00 बजे खेत में पानी देकर लौट रहे थे तभी झाड़ियां में छुपे सूरज ने भैया पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और फरार हो गया था।हमलावर सूरज घायल दुर्गेश के ही काका बाबा का लड़का है।

इनका कहना- 

थाना धनगांव के अपराध क्रमांक 66 / 24 धारा 294 ,323 ,307 भादवि के आरोपी सूरज पिता अमन सिंह जाति भिलाला निवासी जिनवाणीया को गिरफ़्तार कर न्यायलय पेश किया गया बाद जेल वारंट तैयार कर जेल दाखिल किया गया । थाना प्रभारी धनगांव जिला पूर्व निमाड़ खण्डवा। 

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े