खण्डवा। ग्राम कोटवाड़ा तहसील खण्डवा स्थित सम्यक गोल्ड कॉलोनी के डायरेक्टर द्वारा कॉलोनी की भूमि पर बकाया डायवर्सन कर की राशि विगत कई वर्ष से जमा नही की जा रही थी, जिस कारण बकाया राशि 69 लाख तक हो गयी। बकाया डायवर्सन राशि जमा करने हेतु कॉलोनाइजर को निरंतर सूचना दी जा रही थी, और मांग पत्र भी भेजे गए। परन्तु कॉलोनीनाइजर द्वारा बकाया जमा करने में कोई रुचि नही दिखायी। इस कारण तहसीलदार खण्डवा के प्रतिवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खण्डवा द्वारा सम्यक रिसोर्सेस के डायरेक्टर करण पिता निर्मल खण्डेलवाल निवासी एम. जी रोड़ इंदौर के विरुद्ध सिविल जेल भेजने की कार्यवाही प्रारम्भ की जाकर, जमानती वारण्ट और नोटिस जारी किया गया है। जिसमें यदि सम्बन्धित द्वारा आज दिनाँक 28.03.2024 को एसडीएम न्यायालय में उपस्थित होकर डायवर्सन कर की बकाया राशि जमा नही की जाती है, तो सम्बन्धित करण पिता निर्मल खण्डेलवाल को जेल भेजने हेतु जेल वारण्ट जारी किया जाएगा।