Monday, December 23, 2024
Homeराज्यभोपाल, इंदौर सहित 6 शहरों में चलेगी 552 ई-बसें, कैबिनेट ने दी...

भोपाल, इंदौर सहित 6 शहरों में चलेगी 552 ई-बसें, कैबिनेट ने दी मंजूरी

भोपाल। एमपी के जबलपुर, भोपाल व इंदौर सहित 6 शहरों में 552 शहरी ई-बसों के संचालन को आज मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दे दी. ये बसें केन्द्र सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ ही 12 साल के लिए ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस कॉस्ट भी देगी. इस योजना से ई-बसों का प्रमोशन होगा फिर धीरे-धीरे विस्तार भी किया जाएगा।

इस संबंध में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 20 सीटर तक के डबल इंजन विमान चलाए जाएंगे. इसके लिए रूट तय कर प्राइवेट कंपनियों से बिड बुलाई जाएंगी. पर्यटन विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मोड पर निजी ऑपरेटर के सहयोग से हवाई सेवाओं के संचालन का प्रस्ताव दिया गया था. जिसे कैबिनेट में मंजूर कर लिया गया है. उन्होने यह भी बताया कि 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17000 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं के वर्चुअल भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में सभी मंत्री अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से शामिल होंगे. एक मार्च को उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में प्रदेश के 5 इंडस्ट्रियल एरिया का भूमि पूजन होना है. संबंधित जिलों में जो इन्वेस्टमेंट के डवन् मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन होंगे. उनका भी भूमिपूजन-लोकार्पण किया जाएगा।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े