खण्डवा/ओंकारेश्वर । करोडो के घोटाले के आरोपी को मांधाता पुलिस ने किया गिरफ्तार शेष 15 की तलाश जारी एनवीडीए विभाग में मचा हड़कंप ओंकारेश्वर मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरघड़ी कॉलोनी में स्थित एनवीडीए आफिस संभाग कार्यालय के बाबू अखिलेश पिता सीताराम मंडलोई व कंप्यूटर ऑपरेटर प्रीतेश पिता गोपीचंद राठौर ने शासन की 2 करोड़ 61 लाख रुपए राशि का किया गबन जांच के बाद फूटा भांडा मुख्य दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढे 15 आरोपी फरार दो कीमती लगछरी कारें जप्त शासन को करोड़ों रुपए का लगाया चूना 48 कर्मचारियों के भविष्य पर डाका डाला था दोनों ने हेरा फेरी कर करोड़ों रुपए की जमीन, प्लांट, दो कार खरीदी वर्ष 2018 से 23 के बीच 48 कर्मचारी के खाते से भविष्य निधि ,पेंशन ,अवकाश की राशि का आहरण कर अपने रिश्तेदारों के खाते में डालकर हडपी राशी से ऐशकर रहे थे। मांघात थाना प्रभारी की सक्रीयता के चलते बड़े गबन का हुआ खुलासा जबकि इन कर्मचारियों ने ऑफिस के रिटायर कर्मचारियों को भी बक्शा तो नौकरी के कार्यकाल में शासन को कितना लगाया होगा चुना पूर्व कैबिनेट मंत्री सचिन यादव के हस्तक्षेप के बाद एनवीडीए विभाग आया हरकत में यह जांच का विषय है आरोपियों ने रिमांड के दौरान किया खुलासा दोनों को भेजा जेल पुलिस और रिमांड ले सकती है।
– उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2018 से 2023 तक आरोपियों ने नर्मदा विकास संभाग के मोर घड़ी कार्यालय के करीब 48 कर्मचारियों की भविष्य निधि पेंशन व अवकाश के रुपए निकाले थे आरोपियों द्वारा किए गए 411 भुगतान का परीक्षण किया गया इसमें प्रथम बिल का आहरण 11 मई 18 को 12 हजार 390 रुपए और अंतिम बिल 1 सितंबर 2023 राशि 39 . हजार 443 रुपए किया जाना पाया गया इस तरह से दोनों ने 6 माह में 2 करोड़ 61 लाख रुपए का गबन किया अब तक 15 आरोपियों की तलाश जारी दो आरोपियों कोबुधवार न्यायालय में पेश किया अतिरिक्त रिमांड पर ले जाने की तैयारी चल रही थी इस मामले में 15 अभी फरार हैं दोनों आरोपियों के रिश्तेदार वह परिवार के लोगों शामिल है बहन भाई मामा जीजा व साले सहित अन्य रिश्तेदार मित्रों के खाते में आरोपियों ने गबन के रुपए डाले पुलिस कर्मी इन आरोपियों की तलाश में जुड़ गए हैं।