Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिमध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए करीब एक दर्जन सीटें बचाने की बड़ी...

मध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए करीब एक दर्जन सीटें बचाने की बड़ी चुनौती?

#Elections2024 –  अभी जो तीन राज्यों- मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ ओर राजस्थान में जो विधानसभा चुनाव हुए थे, उनमें मध्यप्रदेश में बीजेपी सबसे अच्छी स्थिति में रही, जहां कांग्रेस से वह करीब 8 प्रतिशत वोट से आगे रही, जबकि छत्तीसगढ़ में 4 प्रतिशत से, तो राजस्थान में 2 प्रतिशत से आगे रही, लिहाजा लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती राजस्थान में, उसके बाद छत्तीसगढ़ में तो सबसे बेहतर स्थिति मध्यप्रदेश में है।

बावजूद इसके, मध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए करीब एक दर्जन सीटें बचाने की बड़ी चुनौती है।

क्योंकि…. विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो 29 लोकसभा क्षेत्रों में से पांच में तो बीजेपी, कांग्रेस से पीछे है, जबकि ग्वालियर-चंबल, महाकौशल, मालवा क्षेत्र आदि की करीब आधा दर्जन सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस का वोटों का फासला कम हुआ है।

बीजेपी के सामने चुनौती इसलिए बड़ी है कि उसे लगभग सारी सीटें बचानी है, जबकि कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ खास नहीं है।

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खूब मेहनत की थी और लाड़ली बहन जैसी पहल ने बीजेपी को बहुत फायदा पहुंचाया था, शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, लिहाजा अब लाड़ली बहनों का उत्साह कैसा रहेगा, कहा नहीं जा सकता है।

हालांकि…. बीजेपी ने हारी हुई विधानसभा सीटों पर फोकस किया है, लेकिन यदि कांग्रेस सियासी प्रबंधन में कामयाब हो जाती है तो करीब आधा दर्जन सीटों पर तो बीजेपी के लिए सियासी परेशानी का सबब बन सकती है!

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े