खण्डवा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंधाना श्री कुमार शानू देवड़िया ने शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम खिराला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान में गंदगी और वितरण में अनियमितता पाये जाने पर म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कंडिका 16 (7) के तहत शासकीय उचित मूल्य दूकान के सामग्री वितरण के दायित्व से मुक्त करने के अंतरिम आदेश जारी किये गये। दुकान का संचालन अंतिम आदेश होने तक सेल्समेन शासकीय उचित मूल्य दूकान ग्राम इस्लामपुर को सौंपा गया है।