Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमबीजेपी समर्थित जनपद पंचायत सदस्य चला रही थी राजनीति के दम पर...

बीजेपी समर्थित जनपद पंचायत सदस्य चला रही थी राजनीति के दम पर स्वयं के घर में जुआ – सट्टा, छापेमार कारवाही कर जावर पुलिस की टीम ने पकड़ा 

खंडवा। जिले के ग्राम जावर में बीजेपी नेता दीपक यादव के घर पर पुलिस ने छापेमारी की है। बीजेपी नेता की पत्नी ज्योति यादव जनपद पंचायत सदस्य है। दोनों के घर में जुआ और सट्टा खेलाया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। इसके बाद वह फरार हो गई।

पुलिस ने जनपद पंचायत खंडवा की सदस्य ज्योति यादव और भाजपा नेता दीपक यादव के घर पर छापेमारी की है। दोनों पति-पत्नी हैं और खंडवा के जावर में रहते हैं। जावर पुलिस ने घर पर दबिश डालकर यादव दंपती के साथ धंधे में शामिल, उसकी मां जीवनलता बाई और बेटे रौनक को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस जब दीपक यादव के घर पर छापेमारी कर रही थी।

उसकी मां पुलिस से भिड़ गई और कहने लगी कि वर्दी उतरवा दूंगी।

हालांकि पुलिस पर इसका कोई असर नहीं हुआ। चारों पर जुआ और सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसपी बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में गुरुवार को टीआई जीपी वर्मा, एएसआई रणजीत सिंह और उनकी टीम ने जपं ज्योति के घर की घेराबंदी की थी। पुलिस की टीम जब ज्योति के घर पहुंची तो आरोपी एक कमरे में जुआ तो दूसरे कमरे में सट्टा चला रहे थे। ज्योति, दीपक के अलावा बेटे रौनक और जीवनलता के पर्स से सट्टे की पर्चियां मिलीं।

नगदी रकम सहित पकड़ा जुआ खेलने का सामान –

चारों के कब्जे से 19 सट्टा पर्ची, दो मोबाइल, रजिस्टर, लीड और 10170 रुपए बरामद किए हैं। जबकि दूसरे कमरे में जुआ खेल रहे आरोपी दिलीप पिता चिमनलाल यादव, रघुवीर सिंह पिता शिवराम निवासी जावर, शैलेंद्र पिता देवराम और राकेश पिता मिश्रीलाल निवासी तलवड़िया ताश के पत्ते और फड़ में रखे 10050 रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़े गए।

आस पास के गावों को बना रखा था हेडक्वार्टर – 

टीआई वर्मा ने बताया आरोपियों ने अपने घर जावर के आसपास के गांवों का हेडक्वार्टर बना रखा था। दीपक पर जुआ-सट्टे के दो मामले पहले से भी दर्ज हैं। जिपं सदस्य का पुलिस से बहस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ भी की है।

इनका कहना है – 

थाना जावर से इस्तसागा क्रं 18/24 धारा 151,107,116(3) जाफौ में गिरफ्तार अनावेदक 1.दिलीप पिता चिमनलाल यादव उम्र 30 साल निवासी जावर , 2.शैलेन्द्र पिता देवराम जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम तलवडिया, 3.रघुवीरसिंह पिता शिवराम जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी जावर, 4. राकेश पिता मिश्रीलाल जाति बलाई उम्र 39 साल निवासी तलवडिया व इस्तगासा क्रं 19/24 धारा 151,107,116(3) जाफौ में अनावेदक 1.रौनक पिता दीपक यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम जावर 2. दीपक पिता पंढरीनाथ यादव उम्र 47 साल निवासी ग्राम जावर व इस्तगासा क्रं 20/24 धारा 151,107,116(3) जाफौ में अनावेदक चन्दन सिंह पिता मिश्रीलाल जाट उम्र 41 साल निवासी रिछगाँव थाना हण्डिया जिला हरदा को बन्द हवालात किया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने तहसीलदार खंडवा की न्यायालय में पेश किया है। -थाना प्रभारी , थाना जावर , जिला खण्डवा।  

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े