Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमनगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर ने महिला से की छेड़छाड़, कमिश्नर ने...

नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर ने महिला से की छेड़छाड़, कमिश्नर ने बैठाई जांच

इंदौर।  नगर निगम में असिस्टेंट कमिश्नर के महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।  महिला कर्मचारी ने निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह को शिकायत की है. निगम कमिश्नर ने इसके लिए एक जांच कमेटी बनाई है. मामले में मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि रिपोर्ट में अगर असिस्टेंट कमिश्नर दोषी पाए गए तो सख्त कार्रवाई होगी।

मामला तीन-चार दिन पुराना है. महिला ऑफिस के ही काम से अधिकारी के पास गई थी. इसी दौरान अधिकारी ने उसके साथ छेड़छाड़ की तो उसने विरोध किया. बाद में उसने निगम कमिश्नर को इसकी शिकायत की. इस पर उन्होंने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय विशाखा कमेटी का गठन किया। कमेटी में एक सब इंजीनियर, एक एनजीओ के अधिकारी और दो महिलाएं हैं. यह कमेटी जल्द ही इसकी रिपोर्ट निगम कमिश्नर को सौंपेगी. इसमें अगर अधिकारी के खिलाफ आरोप सही पाया गया तो एफआईआर व विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े