मंडला। मंडला स्थित ग्राम पंचायत खैरी में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त की टीम ने सरपंच सीमा गोटियां को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. सरपंच सीमा के रिश्वत मामले में पकड़े जाने की खबर मिलते ही कई लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही।
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ठेकेदार शिशु सिंधु भलावी ने ग्राम खैरी जिला मंडला में कालेज में चबूतरा व बाउंड्रीवाल का निर्माण विधायक निधि से किया था. जिसकी राशि खैरी ग्राम पंचायत में पहुंची. उक्त बिल का भुगतान करने के लिए ठेकेदार शिशु सिंधु ने आवेदन दिया तो सरपंच सीमा गोटियां ने बिल भुगतान करने के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. लेकिन बाद में 18 हजार रुपए रिश्वत लेकर बिल का भुगतान करने के लिए सरपंच सीमा गोटिया तैयार हो गई. इसके बाद ठेकेदार ने जबलपुर में लोकायुक्त एसपी संजय साहू से शिकायत की और आज ग्राम खैरी पहुंचकर सरपंच सीमा गोटिया को 18 हजार रुपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, मंजू तिकी सहित पांच सदस्यों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया।