Monday, December 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशब्रांडगेज के लिए स्वीकृत एकमुश्त राशि 910 करोड़ से गेज कन्वर्जन कार्य...

ब्रांडगेज के लिए स्वीकृत एकमुश्त राशि 910 करोड़ से गेज कन्वर्जन कार्य में आएगी गति

रिडेवलपमेंट के अंतर्गत अत्याधुनिक बनेगा तीन नंबर प्लेटफार्म

तीन नंबर प्लेटफार्म विकास का कार्य शुरू

खंडवा।   रेलवे बजट में गेज कन्वर्जन के लिए स्वीकृत 910 करोड़ से गेज कन्वर्जन कार्य में गति आएगी। इसके अंतर्गत बलवाड़ा से बड़वाह के बीच मार्च तक सारे टेंडर हो जाएंगे बलवाड़ा से महू के बीच कुल 21 टनल बनेगी जिसमें से 4 किलोमीटर की सबसे बड़ी टनल होगी बाकी 20 टनल 400 से 600 मीटर की होगी।संभवत दो से तीन वर्षो में गेज कनवर्जन कार्य पूरा हो जाएगा ।

जनमंच सदस्यो चंद्र कुमार सांड, गणेश कानडे, कमल नागपाल, एन के दवे,अनुराग बंसल, कमलेश महाजन आदि ने प्रधानमन्त्री,रेल मंत्री,तथा सांसद का आभार जताया।जनमंच सदस्यों ने शुक्रवार खंडवा जंक्शन पर पहुंचकर स्टेशन प्रबंधक श्री अरविंद कुमार साहा एवं अन्य अधिकारियों से भेंट की इस दौरान रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट अंतर्गत होने वाले कार्यों की जानकारी ली ।

प्राप्त जानकारी अनुसार प्लेटफार्म नंबर 3 एक और दो की तरह आधुनिक बनेगा इसमें नया लंबा टीन शेड निर्माण, शुद्ध पेयजल आधुनिक सुविधा घर आदि बनेंगे ।साथ ही लगभग 10 फीट का रेलवे ट्रैक चार नंबर प्लेटफार्म से जोड़ दिया जाएगा जिससे खंडवा से सीधे सनावद ट्रेन चल सकेगी।

जनमंच सदस्यों में चंद्र कुमार सांड,कमल नागपाल,गणेश कानडे, एन के दवे, कमलेश महाजन अनुराग बंसल आदि ने प्लेटफार्म नंबर तीन का जायजा लिया।खंडवा स्टेशन के रिडेवलैपमेंट के प्लान अनुसार अब तीन नंबर प्लेटफार्म की चौड़ाई पहले से बढ़ाकर अब टाइल्स लगाए जाने की तैयारी की जा रही है ।साथ नया तीन शेड लगाने हेतु पुराने को तोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। तीन नंबर प्लेटफार्म पर लिफ्ट भी लगाई जा चुकी है।वही चढ़ने उतरने के लिए दोनो तरफ सीडिया भी लगाई जा चुकी है।मूलभूत सुविधाओं में पेयजल और यूरिनल भी बनाए जायेंगे ।यात्रियों के बैठने हेतु नई चेयर भी लगाई जाएगी। भविष्य में तीन नंबर प्लेटफार्म को इंदौर लाइन से जोड़ने के लिए तीन पुलिया के ठीक ऊपर दोनो लाइन को आपस में जोड़ा का सकेगा। इसके लिए 10फूट का क्रास ओवर डाला जावेगा।इस कार्य के हो जाने के बाद यह भुसावल और सनावद के बीच आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।इन विकास कार्यों के जारी रहने पर जनमंच ने संतोष और हर्ष व्यक्त किया है।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े