भोपाल। भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. आज चुनाव की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें लोकसभा कलस्टर के प्रभारियों में बदलाव किया गया. अब जबलपुर क्लस्टर का प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, सागर कलस्टर नरोत्तम मिश्रा, ग्वालियर कलस्टर में भूपेंद्र सिंह को व भोपाल कलस्टर का राजेंद्र शुक्ला को इंचार्ज बनाया गया है।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश दौरे पर आ सकते हैं. वे झाबुआ से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाएंगे. प्रदेश भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. झाबुआ आदिवासी बहुल सीट है. ऐसे में विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा इस बार भी आदिवासी सीटों पर बढ़त की कोशिश में है. आज सबसे पहले क्लस्टर प्रभारियों की बैठक हुई है जिसमें वरिष्ठ नेताओं के दौरे पर चर्चा की गई है. कलस्टर बैठक के बाद दूसरी बैठक विस्तारकों की हुई. प्रदेशाध्य वीडी शर्मा ने कहा शहर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के संकल्प के साथ बैठक हुई. पिछली बार लोकसभा चुनाव में 58 प्रतिशत वोट मिला था. इस बार 68 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने का हमारा लक्ष्य है. श्री शर्मा ने आगे कहा कि श्मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीतने का हमारा लक्ष्य है. इसी की रणनीति की तैयारी पर आज बैठक थी. हम सब मिलकर मध्यप्रदेश की 29 सीट जीतेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के दौरे के साथ साथ फरवरी के दूसरे सप्ताह में अमित शाह के साथ पार्टी के दूसरे दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश आ सकते हैं. छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व राजनाथ सिंह की सभाएं हो सकती हैं. आज हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, एमपीके लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय सहित मध्यप्रदेश भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।