Monday, December 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशग्राम रोजगार सहायक श्री चौरे को कलेक्टर श्री सिंह ने उत्कृष्ट कार्य...

ग्राम रोजगार सहायक श्री चौरे को कलेक्टर श्री सिंह ने उत्कृष्ट कार्य हेतु किया सम्मानित 

खंडवा। जिले के स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों को भी पुरूस्कृत किया। इसी क्रम में पंधाना जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंबापाठ के ग्राम रोजगार सहायक सदन चौरे के द्वारा आयुष्मान भारत योजना में अपनी पंचायत के ग्रामीणों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के हेतु प्रत्येक ग्रामीण को जागरूक कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया गया। इस हेतु उन्हें कलेक्टर श्री सिंह ने उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सदन चौरे के कार्यशैली की सराहना की । इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े