Monday, December 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशभाजपा नेता व उनकी पत्नी की हत्या, लूटपाट के बाद वारदात को...

भाजपा नेता व उनकी पत्नी की हत्या, लूटपाट के बाद वारदात को दिया अंजाम

उज्जैन।  सीएम मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन स्थित पिपलोदा गांव में आज सनसनीखेज घटनाक्रम हुआ है। यहां पर बदमाशों ने भाजपा नेता रामनिवास कुमावत व उनकी पत्नी हत्या कर दी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. हत्या की वारदात लूट के इरादे से की गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पिपलोदा गांव भाजपा नेता रामनिवास कु मावत अपनी पत्नी मुन्नीबाई के साथ अकेले रहते है, उनकी बेटी की शादी हो चुकी है. बीती देर रात रामनिवास व उनकी पत्नी मुन्नीबाई की अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी. रामनिवास कुमावत आज मॉर्निंग वॉक पर नहीं निकले तो गांव में रहने वाले उनके साले घर पहुंच गए, देखा तो पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा, रामनिवास व उनकी पत्नी मुन्नीबाई खून से लथपथ मृत हालत में पड़े है. भाजपा नेता व उनकी पत्नी की हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते गांव के लोगों सहित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई. खबर मिलते ही एसपी सचिन शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

जिन्होने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि रामनिवास भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष रह चुके थे. पेशे से गल्ला व्यापारी थे. उनके नाम 300 बीघा जमीन है. गांव के लोगों ने बताया कि रामनिवास काफी मिलनसार थे. पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि रामनिवास से कई लोगों ने उधार रुपया भी लिया था, पुलिस ने इस बिन्दु पर भी जांच शुरु कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है, जिससे ऐसा लगता है कि लूट के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े