खण्डवा । अनुविभागीय अधिकारी पंधाना श्री कुमार शानू देवड़िया ने शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम खिराला का आकसमक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान में गंदगी और वितरण हेतु प्राप्त अनाज दुकान में फैला पाया गया। दुकान पर सेल्समेन श्री अजय बैरागी मौके पर उपस्थित थे और उनके द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था। दुकान में राशन के ऑनलाईन पोर्टल पर आवंटित स्टॉक की दुकान में मौजूद राशन के स्टॉक से मिलान किया गया। जिसमें गेंहु 10255 किलोग्राम, चावल 6329 किलोग्राम एवं मूंग 705 किलो ग्राम कम पाया गया। मौके पर ग्रामीणजनों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया जाकर संबंधित दुकान संचालक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।