जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. विजय शाह ने ध्वजा वंदन कर ली परेड की सलामी
गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट व अन्य कार्यालयों में भी हुआ ध्वजा वंदन
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को किया पुरूस्कृत
खण्डवा। आज जिले में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन भोपाल, गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ध्वजा वंदन किया तथा आयोजित परेड की सलामी ली।
मंत्री डॉ. शाह ने परेड का निरीक्षण कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह के साथ किया। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र सैनानियों को शॉल श्रीफल से स्वागत भी किया।
उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश के नागरिकों के नाम संदेश का वाचन कर रंग बिरंगें गुब्बारे छोडे़। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर के.आर. बड़ोले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में आकर्षक परेड आयोजित की गई। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद दांगी ने किया। परेड में सीनियर वर्ग में प्रथम पुरूस्कार एनसीसी बॉयज एस.एन. कॉलेज की टुकडी को दिया गया, जबकि द्वितीय पुरूस्कार जिला पुलिस बल के दल को तथा तृतीय पुरूस्कार एस.ए.एफ. की टुकडी को प्रदान किया गया। जूनियर वर्ग मंे प्रथम पुरूस्कार एन.सी.सी. बॉयज अरविंद कुमार नितिन कुमार की टूकडी को दिया गया, जबकि द्वितीय पुरूस्कार शोर्य दल की टुकड़ी को तथा तृतीय पुरूस्कार एम.एल.बी. के रेडक्रास की टुकड़ी को दिया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरूस्कार सोफिया कान्वेट उ.मा.वि. की प्रस्तुति को, द्वितीय पुरूस्कार जनजातीय कार्य विभाग छात्रावास के विद्यार्थियों की प्रस्तुति को तथा तृतीय पुरूस्कार सुन्दरबाई गुप्ता कन्या उ.मा.वि. स्कूल की प्रस्तुति को दिया गया।
विभागों द्वारा प्रदर्षित झांकियों में प्रथम पुरूस्कार जनजातीय कार्य विभाग की झांकी को दिया गया, जबकि द्वितीय पुरूस्कार जिला पंचायत की झांकी को दिया गया तथा तृतीय पुरूस्कार आयुष विभाग की झांकी को दिया गया।
कार्यक्रम में सोफिया कान्वेंट स्कूल के बेंड प्लाटून को भी पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी पुरूस्कृत किया। इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग, आयुष विभाग, जिला पंचायत, कृषि विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भी आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कल्पना दुबे व श्री संदीप जोशी ने किया।
गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट व अन्य कार्यालयों में भी हुआ ध्वजा वंदन
जिले में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी प्रमुख शासकीय कार्यालयों में ध्वजा वंदन कार्यक्रम आयोजित हुए। कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने अपने निवास के साथ साथ कलेक्ट्रेट में भी ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर श्री शंकरलाल सोलंकी, एसडीएम खण्डवा श्री अरविन्द कुमार चौहान सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। साथ ही जिले के सभी तहसील मुख्यालयों, नगर परिषदों, जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों सहित सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजा वंदन कार्यक्रम सम्पन्न हुए।