Monday, December 23, 2024
Homeशासन प्रशासनराजस्व अभियान के तहत कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व न्यायालयों का किया...

राजस्व अभियान के तहत कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व न्यायालयों का किया निरीक्षण

 राजस्व न्यायालयों के आदेशों का अमल न करने वाले पुनासा पटवारी दिनेश तोमर एवं मोहना पटवारी अतुल को शोकाज नोटिस जारी 

खण्डवा ।  कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने गुरूवार को पुनासा, मोहना एवं मूँदी राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान नामांतरण प्रकरण समय पर अमल होना नहीं पाया गया। ⁠सीमांकन प्रकरण में फील्ड बुक, व्यवस्थित पंचनामे, नोटिस का अभाव पाया गया है। पटवारी द्वारा सीमांकन प्रतिवेदन में ग़लत रिपोर्ट लगाकर प्रकरण निराकृत किए गए है। ⁠राजस्व महा अभियान के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों को आरसीएमएस में दर्ज कर समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिए। अन्य तहसीलदार भी निरीक्षण में पाई गई कमियों को अपने यहां देखें एवं आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व न्यायालयों के आदेशों का अमल न करने वाले पुनासा पटवारी दिनेश तोमर एवं मोहना पटवारी अतुल को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश एसडीएम को दिए।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े