आवेदक : श्री रविन्द्र चन्द्रायण, सचिव ग्राम पंचायत चौरड़िया, जनपद पंचायत अंबेडकर नगर (महू) जिला इंदौर।
आरोपी – मुन्नालाल यादव, पंचायत समन्वयक अधिकारी, जनपद पंचायत अंबेडकर नगर (महू) जिला इंदौर।
विवरण – आवेदक के अनुसार वह ग्राम पंचायत चौरड़िया में सचिव के पद पर पदस्थ है ग्राम पंचायत चोरड़िया अंतर्गत पातालपानी पर्यटन स्थल की पार्किंग का ठेका 3,00,000 रुपये में कपिल जोशी नामक व्यक्ति को दिया गया है जिसे जनपद पंचायत द्वारा निरस्त किया गया है जिस पर कपिल जोशी द्वारा माननीय न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया है। माननीय न्यायालय में प्रचलित प्रकरण में पैरवी हेतु शासकीय अधिवक्ता को देने के नाम पर आरोपी श्री मुन्नालाल यादव, पंचायत समन्वयक अधिकारी द्वारा आवेदक रवींद्र चंद्रायण सचिव से 2000 रू. रिश्वत की मांग की जा रही है जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर की गई शिकायत सत्यापन उपरांत सही पाए जाने से आज ट्रैप दल का गठन किया गया और आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आज दिनांक 10.10.24 को ट्रेप कार्यवाही की गई, जिसमें आरोपी को आवेदक से ₹2000 की रिश्वत राशि लेते हुए जनपद जनपद पंचायत कार्यालय महू में रंगे हाथ पकड़ा गया। कार्यवाही अभी जारी है।