महिला ने खोला फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाने का राज
खंडवा। गरीब और मजबूर और जरूरत मंद लोगो का फायदा कैसे उठाया जाता है।ये भू माफियो से देखने को मिल रहा है।रुपयों के लालच में एक मुह बोले भाई ने अपनी मुह बोली बहन कोअधेरे में रख फर्जी तरीके से उसे किसी ऒर के खेत का मालिक बताकर उससे जमीन का सौदा कर रजिस्ट्री करवा दी। जबकि वह जमीन उसकी थी भी नही। मामला मूंदी थाना क्षेत्र के ग्राम गुयडा का है। ये सारा खेल भू माफियो ने सरकारी तंत्र में सेंध कर कर किया।जिसमें रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों के भी मिले होने के आरोप लग रहे है। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने पुनासा चौकी में कई है।
ये है मामला :
पीड़ित लुमा बाई ने पुलिस को की शिकायत में आरोप लगाते हुए बोला कि करीब एक महीने पहले मेरा मुह बोला भाई सलीम सौदागर मेरे पास आया ।और बोला कि लुमा बहन मेरा सेठ तेरे नाम से मुंदी में जमीन खरीद रहा है तुम चलो तुम्हारा खर्चा पानी मिल जाएगा तो मैं सलीम सौदागर के कहने पर पुनासा रजिस्ट्री ऑफिस चली गई ,वहां जाकर सलीम ने मेरे नाम का गलत तरीके से सुमन भाई पति बसंत निवासी गुयड़ा के नाम का फर्जी आधार कार्ड और उस पर फोटो और नंबर भी अंकित कर दिए मुझे जमीन मालिक बनकर स3, 15 एकड़ जमीन बेच दी दो में रजिस्ट्री कार्रवाई 2:15 एकड़ जुबेर पिता निसार खत्री निवासी खानसावली वार्ड क्रमांक 36 व जैद पिता शकील जोया लोहार के नाम एक एकड़ की रजिस्ट्री करवाई गई।
पुनासा चौकी में कई शिकायत –
लुमाबाई ने बताया कि जब उसे पता चला कि उसका नकली आधार कार्ड बनाकर उससे जमीन बिक़वाई गई। जो कि उसकी है ही नही।इसके एवज में उसे 1600 रुपए भी दिए गए थे।धोके का अंदेशा होते ही उसने तुरंत पुलिस से शिकायत की,कि किस तरह उसके साथ सलीम सौदागर औऱ उसके साथियों ने बेमानी की । किसी औऱ की जमीन को उसे मालिक बनाकर बेचने ले गए थे।
सुमन बाई की है जमीन –
पीड़ित महिला लुमाबाई ने बताया कि मूंदी में मेरे नाम से कोई जमीन नहीं है ।मेरा नाम तो लुमाबाई है जबकि जमीन की असल मालिक सुमन भाई बताई जा रही है।जिसके नाम का मुझे आधार कॉर्ड बनाकर दिया गया था। फिलहाल पीड़ित महिला ने इस मामले में पुनासा चौकी में आवेदन किया है मामले की जांच मूंदी पुलिस को दी गई है।