इंदौर। इंदौर स्थित युगपुरुष आश्रम में कुछ बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर बच्चों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. चार दिन में अब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं 29 बच्चों को आज अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर बच्चों का उपचार करने में डाक्टरों की टीम जुटी है. इतने गंभीर मामले में भी घटनास्थल पर एसडीएम का ठहाके लगाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ. जिसपर कलेक्टर ने एसडीएम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।
पंचकुइया रोड स्थित श्री युगपुरुष धाम आश्रम में 204 बच्चें है, जिसमें चार बच्चों की मौत हुई है. इन बच्चों में दो को मिर्गी आती थी अन्य दो की मौत खून में संक्रमण व फूड पायजनिंग की आशंका व्यक्त की गई है. इनके नाम शुभम उर्फ करणए आकाशए शुभ और छोटा गोविंद है. सभी की उम्र 5 से 15 साल के बीच है. घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही कलेक्टर आशीषसिंह आज अस्पताल पहुंच गए. यहां पर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद दोपहर के वक्त आश्रम गए. इस मामले में घटनास्थल पर तैनात किए गए मल्हारगंज एसडीएम ओमप्रकाश बड़कुल को ठहाके लगाने पर शाम को हटा दिया गया. ऐसे संवेदनशील मामले में ड्यूटी के दौरान ठहाका लगाने के मामले को गंभीरता से लिया गया है. चौथे बच्चे की मौत के बाद जिला प्रशासन ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि पंचकुईया रोड स्थित श्री युगपुरुष धाम आश्रम में मानसिक दिव्यांग बच्चों को रखा जाता है. यहां अलग-अलग जिलों से बच्चों को चाइल्ड लाइन या अन्य माध्यम से सौंपा जाता है. यहां फिलहाल 217 मानसिक दिव्यांग 101 बच्चे व 116 बच्चियां हैं. सरकारी रिकॉर्ड में सभी बच्चों के साथ मां का नाम यहां की आचार्य डॉ अनीता शर्मा लिखा हुआ है।