रजिस्टर्ड नहीं है ब्रांड, फिर भी पेकिंग कर बेच रहे नकली सेकरिन से बनी पेप्सी …
खंडवा । जिले में मिलावट के खिलाफ खाद्य विभाग का अभियान जारी है दूध और दूध के बने पदार्थों के सेंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे जा रहे है इसके बावजूद मिलावट और बिना रजिस्टर्ड ब्रांड के नाम से सामान बाजार में बड़े पैमाने पर खपाया जा रहा है। शहर के नागचून रोड पर बड़े पैमाने पर नकली ब्रांड के नाम से जीरा, एनर्जी कोलड्रिंक तैयार की जा रही है ये कोल्ड्रिक लोगो की सेहत बिगड़ सकती है श्री बालाजी के नाम से जीरा और एनर्जी कोलड्रिंक तैयार कर शहर से बाहर दूसरे जिलों में भी सप्लाई किया जा रहा है, वही सेकरीन से बनी पेप्सी भी गुलमोहर कॉलोनी से शहर सहित ग्रामीण इलाकों से सप्लाई की जा रही है सेकरिन से बनी पेप्सी बच्चो की सेहत के साथ खिलवाड़ है।
बेखबर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा असर –
शहर में बन रही नकली ब्रांड की कोलड्रिंक से लोगों की सेहत भी बिगड़ सकती है ये कोलड्रिंक अधिकतर ग्रामीण इलाकों में अच्छी पेकिंग के पास सप्लाय की जा रही है। इसमें जो पानी इस्तेमाल किया जा रहा वह भी फिल्टर नही होता बोरिंग के पानी से ही कोल्ड्रिंक और पेप्सी तैयार कर बाजार में उतारा जा रहा है जीरा कोलड्रिंक का सेवन लोग एसिडिटी के कारण करते है लेकिन ये पूरी तरह से नकली ब्रांड के नाम पर बेची जा रही है जिससे स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।
सेकरिन से बनी पेप्सी खुलेआम सप्लाई हो रही –
शहर में सेकरिन से बनी पेप्सी बड़े पैमाने पर खपाई जा रही है, गर्मी के मौसम में बच्चे पेप्सी पसंद करते है लेकिन उनके परिवार को ये पता नहीं के ये एक धीमा जहर है जो बच्चो की सेहत को बिगड़ देता है, शहर में बनी सेकरिन की पेप्सी शेखपुरा,धारणी, खालवा,हरसूद पुनासा, पंधाना में बड़े पैमाने पर खपाई जाती है पुलिस थानों से बचने के लिए सुबह 7 बजे ही पिकअप में पेप्सी भर कर शहर से निकल दी जाती है।
श्री बालाजी का वैपर चिपका कर बेच रहे जीरा,एनर्जी, कोलड्रिंक – प्रतिनिधि ने ग्रामीणों की सूचना पर जब फैक्ट्री संचालक मनीष अवतानी से मौके पर जाकर चर्चा की तो मनीष ने कहा कि हमारा ब्रांड रजिस्टर्ड नही है। लेकिन हजारों लोग ऐसे ही शहर में व्यापार कर रहे है। हम जल्द ही रजिस्टर्ड नाम करवा लेंगे। शहर के नागचून रोड पर कोलड्रिंक की फैक्टी एक मकान में संचालित की जा रही है जिसमे श्री बालाजी नाम की पेकिंग में जीरा और एनर्जी कोलड्रिंक की पेकिंग कर बेचा जा रहा है पेकिंग पर मनीष ट्रेडर्स नागचून रोड नागचून खंडवा लिखा है fssat 11423950000162 अंकित है लेकिन श्री बालाजी नाम से ब्रांड रजिस्टर्ड नहीं है ।
आसुविधा का लगा है अंबार , घरेलू गैस का उपयोग कर रहा है फैक्टी संचालक –
जीरा एनर्जी कोलड्रिंक की फैक्टी में सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नही है बोरिंग के पानी से कोलड्रिंक बनाया जा रहा है घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा है पूरे मकान के दरवाजे खिड़की बंद कर काम किया जा रहा है अंदर पूरी प्लास्टिक की बॉटल से कमरे भरे पड़े है वही गैस का उपयोग हो रहा है गांव के मजदूर लोग वही आग और प्लास्टिक से भरे बोरो के पास बैठ कर काम कर रहे है।
इनका कहना है….
पूरे जिले भर में हमारे द्वारा मिलावट खोरो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अन्य खाद्य व पेय पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं। अमानक पाए जाने पर उनपर भी नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
निरीक्षक खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग खण्डवा – राधेश्याम गोले ।