Monday, December 23, 2024
Homeशासन प्रशासनगैस की टंकी वितरण करने वाले कर्मचारियों के घर रहता है टंकीयों...

गैस की टंकी वितरण करने वाले कर्मचारियों के घर रहता है टंकीयों का स्टॉक, जांच हो

खिरकिया । रविवार के दिन बंद रहता है गैस गोडाउन उपभोक्ताओं को होती है परेशानी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैस टंकी वितरण करने वालों के घरो के अंदर गैस से भरी टंकियां रखी रहती है कुछ पैसों के चक्कर में वितरण करने वाले टंकी देने से उपभोक्ताओं को मना कर देते जो पेसा ज्यादा देता है उसे घर में से निकाल कर गैस की टंकी दे देते हैं उपभोक्ताओं ने मांग की है कि वितरण करने वाले कर्मचारियों के घरों की जांच की जाए जबकि शासन के नियम अनुसार उपभोक्ताओं को गैस गोदाम से ही गैस की टंकी लाना होता है, या कर्मचारी कॉलोनी में जाकर घर-घर टंकी देता है हाल ही में हरदा बैरागढ़ स्थित फटाका फैक्ट्री में आग लगने से कई मासूमों की जान चली गई लेकिन खिरकिया में ऐसा ही देखने को मिल रहा है कि गैस की टंकी वितरण करने वालों के यहां भी टंकियों का स्टॉक रहता है यह स्टॉक कई बड़ी दुर्घटनाओं को अंजाम दे सकता है क्योंकि टंकी वितरण करने वालों का आवास रहवासी क्षेत्र के नजदीक लगा हुआ है छोटी सी बड़ी गलती बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है।

इनका कहना …

आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अशोक कुमार डेहरिया , एसडीएम खिड़कियां । 

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े