खिरकिया। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सैयद कंस्ट्रक्शन द्वारा आवलिया खिरकिया मार्ग से लेकर ग्राम जटपुरा अंजरूद माल तक लगभग 10 किलोमीटर की सड़क बनाई जा रही है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क का काम 25 दिन पहले शुरू किया गया था जो ग्राम जटपुरा से हाइवे तक निर्माण कार्य किया जाना था लेकिन ठेकेदार द्वारा मात्र एक किलोमीटर रोड बनाकर रोड का काम बंद कर चला गया जो लगभग 8 दिन से बंद पड़ा है। जिससे आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का भी आरोप है कि एक किलोमीटर रोड की स्थिति अच्छी थी लेकिन ठेकेदार ने घटिया डामर का प्रयोग कर दुबारा रोड का डामरीकरण किया गया और आधा अधूरा रोड बनाकर चला गया। ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि आज से 6 महीने पहले ठेकेदार ने सड़क बनाने का काम शुरू किया था उसको भी पूरा नहीं किया गया और अब एक किलोमीटर बनाकर फिर काम बंद कर दिया गया लेकिन इस ओर किसी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं है।
स्टीमेट के अनुसार ठेकेदार नहीं कर रहा काम –
प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन ठेकेदार द्वारा दिए गए स्टीमेट के अनुसार निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा घटिया सामग्री का प्रयोग कर सड़क बनाई जा रही है ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सोलंकी ने बताया ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य करने मे कई अनियमितता बरती जा रही है और आधा अधूरा रोड बनाकर ठेकेदार काम बंद कर चले जाता है किए गए रोड निर्माण कार्य की पूर्ण रूप जांच किया जाना चाहिए। इस सम्बंध मे प्रधानमंत्री सड़क योजना प्रभारी से जानकारी के सम्बन्ध में कॉल किया गया लेकिन उनका मोबाइल बंद आया।