Monday, December 23, 2024
Homeस्वास्थ्यखण्डवा सहित 29 जिलों में होगी 3 दिन तक बारिश, जबलपुर सहित...

खण्डवा सहित 29 जिलों में होगी 3 दिन तक बारिश, जबलपुर सहित 10 शहरों में गिरेगे ओले

भोपाल।  प्रदेश भर में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा, जिसके चलते 29 जिलों में तीन दिनों तक बारिश होने के आसार है. जिसमें जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल व नर्मदापुरम संभाग है। इसके अलावा खण्डवा , जबलपुर व नर्मदापुरम सहित दस जिलों में ओले गिरने की भी संभावना है. मौसम के अचानक बदलने से तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ व ट्रफ लाइन एक्टिव है. दक्षिणी छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है. जिसके चलते मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. यही वजह है कि अगले 48 घंटे में जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, रीवा व शहडोल में संभाग में नमी आएगी और मध्यम से तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 25 फरवरी को जबलपुर संभाग के छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडोरी सहित नर्मदापुरम, बुरहानपुर व बैतूल में हल्की बारिश हो सकती है. इसी तरह 26 फरवरी को रीवा, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल व इंदौर संभाग के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, अनूपपुर, जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी व बालाघाट में ओले गिर सकते हैं. 27 फरवरी को भी सिस्टम सक्रिय रहेगा, पूर्व-उत्तर के हिस्से खण्डवा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, छिंदवाड़ा, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, रीवा व मऊगंज में बारिश होगी. वहीं अशोक नगर, विदिशा, नर्मदापुरम, गुना, रायसेन, बैतूल, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना में गरज-चमक के हालात बनेगें।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े