खण्डवा । अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत खंडवा के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमल द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन 26 फरवरी 2024 को प्रातः 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी के मंत्री माननीय श्री अश्विनी वैष्णवी मौजूद रहेंगे।
भारत सरकार के विज़न ‘नया भारत‘ को ध्यान में रखकर भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में 26 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा। अमृत भारत योजना के तहत चयनित स्टेशनों /आरओवी/ आरयूबी पर 26 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से स्थानीय लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम में आप सभी सादरआमंत्रित हैं।