साधारण सभा की बैठक में नगर परिषद के 15 वार्डो में विकास के एजेंडे पर मौहर लगाई है, रोड नाली साफ सफाई व्यवस्था नगरवासीयो को मिलेगी पर्याप्त, न.प.अध्यक्ष इद्रजीत कौर
खिरकिया। स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में एक दिन पूर्व नगर कि विकास के लिये साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें नगर परिषद के कुछ पार्षद सहित उपाध्यक्ष बैठक से नदारत रहे थे। जहाॅ मंगलवार के दिन उपाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पार्षद पत्नि के साथ पति भी नगर परिषद के सभाग्रह में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास्तव और उपयंत्री की मौजूदगी में विकास के मुददे पर अपने अपने वार्डो में विकास के मुददो को लेकर चर्चा करी वही सुत्रो की माने तो एक पार्षद पति द्वारा सीसीटीवी फुटेज को लेकर उत्तेजित होकर कर्मचारी द्वारा फोन न उठाने को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारने की बात सामने आई है। जहाॅ पूरा वाक्या नगर परिषद के कार्यालय के लगे सीसीटीवी कैमरे में केद है। जहाॅ ऐसे ही कुछ पाषर्द पति और पार्षद नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये आक्रोशित दिखाई दिये जहाॅ उनके मुददे यहा थे कि नगर परिषद में जो साधारण सभा की बैठक आहुत की गई थी उसमें कुछ वार्ड विकास को लेकर अछुते नजर आय और पक्षपात वाली बात भी नगर परिषद के अधिकारी के सामने रखी है। साथ ही बैठक में आवास, साफ सफाई सहित विभागो के प्रमुखो को लेकर बात की गई की हमे उनके फोन नंबर सहित कहा किस जगह यह लोग भ्रमण पर यह फील्ड पर रहते है इसकी जानकारी हमे क्यो नही उपलब्ध कराई जाती है और एक ही व्यक्ति लंबे समय से एक ही विभाग मे क्यो रहता है इनके विभागो का फेर बदल क्यो नही किया जाता है। वही नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर ने नगर के 15 वार्डो में पीआईसी बैठक में रोड, नाली सहित मार्गो के सुधार कार्य के विकास के प्रस्ताव पारित किये है जिससे की नगर परिषद क्षेत्र में लोगो को सर्वसुविधायुक्त नाली रोड साफ सफाई जैसी व्यवस्था उपलब्ध हो सके।
15 वार्डो में करोडो़ रूपये की लागत से विभिन्न मदो से होगे विकास कार्य –
नगर परिषद के 15 वार्डो में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेन्द्र सिंह खनुजा ने वार्डो में विकास को लेकर नगर परिषद की विभिन्न मदो से कारोडो़ रूपये की लागत से रोड नाली मरम्मत कार्य सहित साॅफ सफाई पेयजल व्यवस्था के लिये विकास का एजेंडा तैयार कर कई प्रस्तावो पर मौहर लगाई है जहाॅ कार्याकल्प योजना 01-119.86 लाख रूपये की लागत से कार्यपूर्ण, कार्याकल्प योजना 02-119.78 लाख रूपये डीपीआर तैयार कर तकनीकी स्वीकृति हेतू संभागीय कार्यालय भेजा, अमृत 2 निकाय क्षेत्र में जलप्रदाय पाईप लाइन कार्य लागत 231.46 लाख रूपये, निविदाकर की दर स्वीकृति हेतू शासन को भेजा, तलाब की डीपीआर तैयार करने की कार्यवाही लागत 67 लाख रूपये ग्रीन स्पेश पार्क की डीपीआर तैयार करने की कार्यवाही लागत 31 लाख रूपये, कार्य कन्सल्टेंट द्वारा सर्वे पूर्ण कर डीपीआर बनाई जा रही है जिसकी लागत 31 लाख रूपये, निकाय निधि द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्य की लागत 167.72 लाख रूपये, निर्माण कार्य हेतू संबधित ठेकेदार को कार्यदेश जारी किया गया है शीध्र ही कार्य प्रारंभ किया जावेगा।
विशेष निधि योजना अंतर्गत कार्य-
विशेष निधि योजना अंतर्गत निर्माण कार्य जिसकी लागत 136. 00 लाख रूपये, डीपीआर तैयार कर तकनीकी स्वीकृति हेतू संभागीय कार्यालय भेजा, मुख्यमंत्री अधोसरंचना विकास कार्य योजना चतुर्थ चरण 156.80 लाख तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है निविदा जारी करने की कार्यवाही प्रचलित।
इनका कहना…
पार्षदो का फोरम पूरा नही होने के पश्चयात मिटिंग आयोजित की गई है मेरे लेटर पेड पर पार्षदो द्वारा हस्ताक्षर कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी से शिकायत की गई है जिसमें एक पार्षद के घर रजिस्टर ले जाकर हस्ताक्षर कराये गये है और बैठक को निरस्त कर पूनः बैठक आयोजित कराई जाये।- विजयंत गौर, उपाध्यक्ष खिरकिया।
साधारण सभा की बैठक में 8 पार्षद की मौजूदगी में सर्वसम्मति से 15 वार्डो में विकास कार्यो को लेकर प्रस्ताव पारित किया है नगर के सभी 15 वार्डो के पार्षदो के वार्ड में रोड नाली सडक मरम्मत जैसे अन्य प्रस्ताव की स्वीकृति पर मौहर लगी है आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुये जल्द ही विकास कार्य नगर में होना है क्योकि कुछ समय पूर्व आचार संहिता लग जाने के कारण निर्माण कार्य समय पर नही हो पाएगे और रही बात तो उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदो के वार्डो मंे विकास कार्य किये जाएगे। – इंद्रजीत कौर, नगर परिषद अध्यक्ष खिरकिया
परिषद की बैठको की कार्यवाही और प्रस्तावो की जानकारी उपाध्यक्ष सहित कुछ पार्षद अनुपस्थित थे उन्हे पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।– राजेन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरकिया