Monday, December 23, 2024
Homeराज्यस्टेशन की मांगो को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन, शीघ्र निराकरण की...

स्टेशन की मांगो को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन, शीघ्र निराकरण की मांग की 

खिरकिया। मंडल रेल प्रबंधक भोपाल देवाशीष त्रिपाठी ने सोमवार रात्रि करीब 10 बजे खिरकिया रेल्वे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेल्वे स्टेशन पर किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। वही नगर विकास समिति एवं नागरिको ने उनका स्वागत किया एवं नगर की समस्याओ को लेकर नगर विकास समिति एवं सांसद प्रतिनिधि महेन्द्रसिंह खनूजा ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि रेलवे स्टेशन को पुनर्निर्माण अधीन होने के कारण यात्रियों के लिए टिकट काउंटर का स्थान परिवर्तित किया गया है। जिस कारण यात्रियों को टिकट खरीदने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर ए.टी.व्ही.एम मशीन लंबे समय से बंद पड़ी हुई है। ए.टी.व्ही.एम मशीन चालू होने से टिकट लेने में यात्रियां को सुविधा मिलेगी। स्टेशन पर पूर्व में एक टिकट चेकिंग स्टॉफ की पोस्ट थी, वह भी अभी कार्यरत नही है। इसके अलावा खिरकिया रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनो के स्टापेज एवं सुविधा वृद्धि की मांग वर्षो से लंबित है। जिसमें 12719-20 एवं 17019-20 हैदराबाद अजमेर एक्सप्रेस, 12149-12150 दानापूर पुणे एक्सप्रेस, 19045-46 एवं 22947-48 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, 11077-11078 झेलम एक्सप्रेस का स्टापेज स्टेशन पर दिया जावें। नागपूर भुसावल इटारसी होकर सुपरफास्ट इंटरसिटी ट्रेन 22111-22112 को पुनः प्रारंभ कराया जावे। नागपूर सस्ती चिकित्सा सुविध के लिए प्रसिद्ध है। जिससे क्षेत्रववासियों को लाभ होगा। यह ट्रेन कोविड के बाद से बंद है। गेट क्रमांक 195 पर रेल ओवरब्रीज शीघ्र निर्माण कराया जावें। उन्होने मांग की है कि उक्त मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक एवं यात्री हितो का ध्यान रखते हुए सुविधा वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की जावें। इस दौरान पूर्व नपं अध्यक्ष पूनमचंद गुप्ता, नगर विकास समिति अध्यक्ष अनिल दरबार, प्रवक्ता एवं सांसद प्रतिनिधि महेन्द्रसिंह खनूजा, सचिव राजेश मेहता, अनिल जैन, हरभजन भाटिया, विक्रम नागड़ा, नर्मदेश मिश्रा, मोनू तिवारी, तन्मय ओझा, प्रिंस भाटिया, लाड्डी भाटिया, गुरविंदर सिंह भाटिया सहित अन्य नागरिक मौजूद थे।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े