Monday, December 23, 2024
Homeमालवाविद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर हटाने के लिए मांगे रुपये,...

विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर हटाने के लिए मांगे रुपये, लोकायुक्त ने रंगे हाथो पकड़ा

 

 

इंदौर। जिले के देपालपुर क्षेत्र से लोकायुक्त पुलिस ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। वह एक किसान से विद्युत डीपी हटाने की धमकी देकर 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

किसान ने पहली किस्त के रुप में दस हजार रुपये देने के लिए लाइनमैन से संपर्क किया। जैसे ही रिश्वतखोर ने केमिकल लगे रुपये की गड्डी हाथ में ली, तो रंग उसकी उंगलियों पर आ गया। लोकायुक्त पुलिस ने गड्डी जब्त कर उसके हाथ धुलवाएं और हाथ पीले हो गए।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार फरियादी प्रेम सिंह जाट देपालपुर में रहते है। फरियादी ने तय शुल्क जमा कर खेत की जमीन पर अतिरिक्त डीपी लगाई थी। दिसंबर में उसने इसके लिए लाइनमैन बंटी परमार को 95 हजार रुपये दिए थे। जिसकी रसीद लाइनमैन किसान को नहीं दे रहा था।

वह 40 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था। राशि न देने पर पहले लगी डीपी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की धमकी भी बंटी किसान को लगातार दे रहा था। परेशान होकर किसान प्रेम सिंह ने लोकायुक्त पुलिस को संपर्क किया।

अफसरों ने शिकायत का सत्यापन किया और बुधवार को लाइनमैन को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। लाइनमैन को फोन लगाकर प्रेम सिंह ने मिलने को कहा। दोपहर में देपालपुर में उसने 20 हजार रुपये लेकर बुलाया।

प्रेम सिंह ने रुपये दिए और रुमाल का इशारा किया। इसके बाद लोकायुक्त विभाग की टीम ने लाइनमैन को धरदबोचा। टीम को देखते ही आरोपी के होश उड़ गए। अारोपी देपालपुर क्षेत्र में पांच साल से काम कर रहा है। उसके खिलाफ भष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े