Monday, December 23, 2024
Homeस्वास्थ्यनशाखोरी करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा, दुकानदारों को दी हिदायत

नशाखोरी करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा, दुकानदारों को दी हिदायत

थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने वार्ड वासियों के आवेदन पर लिया तत्काल एक्शन, की कार्यवाही 

खिरकिया । नगर में शराबियों के उत्पात से वार्डवासी परेशान होकर दिन बुधवार को थाना छीपाबड पहुंचकर थाना प्रभारी निकिता विल्सन को ज्ञापन सौपा गया था। थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर कस्बे में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले एवं गुमठी पान दुकानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रोड किनारे नशाखोरी करने वालों को खदेड़ा गया एवं दुकानों के आसपास चेकिंग कर नशाखोरी करने वालों को हिदायत दी गई।

वार्डवासियों ने थाना प्रभारी को कराया था अवगत

वार्डवासियों ने अपने आवेदन में बताया था कि नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास शराबियों द्वारा सड़को को आहाताबार बना लिया गया है। जिसके लेकर वार्डवासियें ने कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर के बस स्टेंड मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाजू से अंग्रेजी शराब दुकान स्थित है। जहां अवैध रूप से रोजाना दुकानो के सामने अवैध रूप से शराब पिलायी जा रही है। शाराबियो द्वारा दारू पीने के बाद गाली गलौच एवं विवाद किया जाता है। शराबियो के उत्पात से हम आमजन व दुकानदार परेशान है। अस्पताल के गेट के सामने अशोभनीय हरकते की जाती है। अस्पताल में आने जाने मरीजो को परेशानियां होती है। वही स्टाफ भी इससे परेशान है। शाम के समय तो यहां सड़को पर अहाताबार जैसी स्थिति बन जाती है। शराबियों द्वारा शराब पीकर दुकानो के सामने ही उल्टियां कर देते है। यहां वहां खाली बाटल और डिस्पोजल फेंक देते है। बोतल फोड़ देते है। जिससे अस्वच्छता की स्थिति बनती है। मप्र शासन द्वारा खुले में शराब पीना या पिलाना प्रतिबंधित किया गया है, बावजूद उसके इसका पालन नही हो रहा है, जहां दुकान संचालित हो रही है, वह प्रतिबंधित क्षेत्र है।

इनका कहना….

वार्डवासियों का आवेदन प्राप्त हुआ था, खुले में नशाखोरी करने वाले उत्पाद मचाने वालों पर कार्रवाई की गई है दुकान संचालक को हिदायत दी गई है यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। –  निकिता विल्सन, थाना प्रभारी छीपाबड।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े