खण्डवा। – जिला पंचायत अध्यक्ष खण्डवा का निर्वाचन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस श्री कृष्ण मोहन गौतम की उपस्थिति एवं पीठासीन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अनूप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए श्री नानकराम बरवाहे एवं श्रीमती पिंकी सुदेश वानखेड़े ने आवेदन जमा किया। इसके बाद निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दोनों अभ्यार्थियों को समान वोट मिलने पर लाट द्वारा पर्ची निकाली गई, जिसमें श्रीमती पिंकी सुदेश वानखेड़े को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.आर. बड़ोले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद चौहान सहित सभी जिला पंचायत सदस्यगण मौजूद थे।