खण्डवा। सुनील चौरे “उपमन्यू” को मध्य प्रदेश लेखक संघ भोपाल के सारस्वत आयोजन में प्रादेशिक स्तर का “अमित रमेश शर्मा हास्य व्यंग्य मंचीय”सम्मान से सम्मान पत्र,शाल, श्रीफल,सम्मान निधि प्रदान कर सम्मानित किया गया । यह सम्मान पूर्व सांसद रघुनन्दन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार महेश सक्सेना,लेखक संघ अध्यक्ष डॉ रामवल्लभ आचार्य, राजेन्द्र गट्टानी आदि के द्वारा प्रदान किया गया ।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम की कुछ झलकियां
इस अवसर पर डॉ0 कुशाग्र चौरे, तारकेश्वर चौरे, दीपक चाकरे ,भूपेंद्र मौर्य,अर्चना शर्मा, रुपाली सक्सेना ,डॉ प्रतिमा द्विवेदी, अक्षय बंसल भोपाल में उपस्थित रहकर साक्षी बने।