हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल में देखी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
खण्डवा। हरदा जिले में मंगलवार को फटाखा फैक्ट्री में आगजनी की घटना होने के बाद कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय खंडवा का दौरा कर आकस्मिक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में 40 बिस्तरीय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में 30 बिस्तरीय व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आशापुर में 6 बिस्तरीय बर्न वार्ड मय चिकित्सा दल की व्यवस्था की गई और चिकित्सकों, नर्सिंग ऑफिसर की ड्युटी लगाई गई। सभी आकस्मिक व्यवस्थाएं की गई। इसी क्रम में जिले से 108 एम्बुलेंस वाहनों व शासकीय एम्बुलेंस वाहनों को भी आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए हरदा भेजा गया है। साथ ही चिकित्सीय दल भी रवाना किया गया है। इस दौरान एस.डी.एम. खण्डवा श्री अरविन्द कुमार चौाहन, अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज डॉ. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत, मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सक मौजूद थे।
सुश्री श्रीवास्तव ने किया सहायक संचालक जनसम्पर्क का पदभार ग्रहण
खण्डवा। जिला जनसंपर्क कार्यालय खण्डवा में सुश्री जूही श्रीवास्तव ने सहायक संचालक का पदभार 06 फरवरी, 2024 को ग्रहण कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सुश्री श्रीवास्तव का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2019 के माध्यम से हुआ है।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
खण्डवा। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। इसके अलावा एसडीएम कार्यालय के उपखण्ड स्तर पर भी जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया गया। जनसुनवाई में श्रीमती माया पाटीदार निवासी गणेश तलाई एवं कैलाश कनाड़े निवासी बड़गांवमाली ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर व्हील चेयर की मांग की, जिस पर उन्होंने मौके पर ही आवेदकों को व्हील चेयर उपलब्ध कराई।
हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा अंतर्गत हिंदी विषय का प्रश्न पत्र संपन्न
खण्डवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित हायर सेकंडरी परीक्षा वर्ष 2024 का प्रथम प्रश्न पत्र मंगलवार को जिले के 82 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। समन्वयक संस्था प्राचार्य भूपेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि हायर सेकंडरी परीक्षा अंतर्गत आज हिंदी विषय का प्रश्न पत्र सम्पन्न हुआ, जिसमे कुल 11,617 परीक्षार्थियों में से 11,350 परीक्षार्थी उपस्थित व 267 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन व जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस.सोलंकी के मार्गदर्शन में गठित निरीक्षण दलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। जिले में नकल प्रकरणों की संख्या निरंक रही।
ओरल हेल्थ केयर पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसरों को दिया गया प्रशिक्षण
खण्डवा। जिला चिकित्सालय परिसर के मीटिंग हाल में हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत ओरल हेल्थ केयर पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसरों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. राकेश रेवारी दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों में ओरल हेल्थ के प्रति जागरूकता लाना, उनके द्वारा बताया गया कि ओरल हाइजीन आपके हेल्थ के लिए जरूरी है। इसकी मदद से दांतों में सड़न और इससे होने वाली बीमारियों के जोखिम को कम किया जा सकता है। खराब ओरल हाइजीन से न केवल दांतों को और मसूड़े में सढ़न का कारण बनता है, बल्कि यह हृदय रोग, कैंसर और मधुमेह से संबंधित बीमारियों का भी कारण बनता है। उन्होंने धुम्रपान ना करने की अपील की गई। किसी भी प्रकार की मुंह एवं मसूड़ों की तकलीफ होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेने हेतु कहा गया। इस अवसर पर डॉ. सुजीत वर्मा, डॉ. स्वीटी तिर्की, डॉ. अदिति शर्मा, डॉ. ओजस्विनी पवार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
फरार आरोपीयों पर 3 हजार रू. का इनाम घोषित
खण्डवा। पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा फरार आरोपी श्रीधर पिता गणेश निवासी ग्राम खकनार जिला बुरहानपुर एवं आरोपी रणवीर उर्फ रणिया पिता भजनसिंह सिकलीकर निवासी ग्राम पाचौरी थाना खकनार जिला बुरहानपुर पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। जो भी व्यक्ति इस फरार आरोपी को गिरफ्तार कराने में मदद करेगा या इसे गिरफ्तार कराने के लिए जरूरी सूचना देगा उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। इनाम के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का होगा। इस आरोपी से संबंधित सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 7049138955 तथा 7049101036 पर दे सकते है।
जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
खण्डवा । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शैलेन्द्र सिंह सोंलकी ने मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सभी जनपद के सहायक यंत्री, उपयंत्री एडीईओ, पीसीओ, बीपीओ, बीसी एवं जिला पंचायत के पीओ, एपीओ एवं उपयंत्री उपस्थित रहे। बैठक में मनरेगा के अमृत सरोवर, लेबर नियोजन, एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति, वाटिका, विगत वर्ष के अपूर्ण कार्य पूर्ण करने, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण, ग्रामों को ओडीएफ प्लस करने, और प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
हरदा पटाखा फैक्ट्री अग्नि दुर्घटना पर जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने दुख व्यक्त किया
हरदा। बैरागढ़ की पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक हुए विस्फोट से फैली अग्नि दुर्घटना पर जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने गहन दुख व शोक व्यक्त किया है। डॉ. शाह ने अग्नि दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है कि घायलों के समुचित इलाज के लिये राज्य सरकार द्वारा सभी जरूरी प्रबंध किये जा रहे हैं।