हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के रेहटा गांव में पटाखा की एक फैक्ट्री से भीषण विस्फोट हुआ है। वहां एक-दो नहीं, रुक-रुक कर लगातार धमाके हो रहे हैं।जिसकी वजह से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही है। इस फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इसके अलावा अभी तक सैकड़ों झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमे 6 लोगो के मृत्यु और सैकड़ों लोग घायल आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लगी है। इसकी वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। शासन प्रशासन ने 100 से ज्यादा घरों को खाली करवाया है। बताया जाता है कि फैक्ट्री रहवासी क्षेत्र में बनी हुई थी। फैक्ट्री पूर्व से ही विवादो में घिरी हुई फैक्ट्री में था बारूद का अवैध भंडारण।
राज्य शासन द्वारा छः सदस्यीय समिति का गठन-
राज्यशासन द्वारा हरदा की नगरीय सीमा के अंतर्गत बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम में घटित अग्नि दुर्घटना के आपदा प्रबंधन (बचाव एवं राहत कार्य) की समीक्षा हेतु समिति का गठन किया गया है।
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोरिडोर बनाया गया है। जिससे की गंभीर रूप से घायलों को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराया जा सके। मृतकों को चार चार लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री यादव ने की ।
हरदा से कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने अपील करते हुए भावुक…
अपने विधान सभा क्षेत्र के आमजन से अपील की है को अपने अपने वाहन लेकर अस्पताल पहुंचे, जिससे घायलों को भोपाल या बड़े शहरों के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया जा सके।