ग्राम सभा बैठक की ग्रामीणों को सूचना तक नहीं
खण्डवा। खंडवा जनपद पंचायत में इन दिनों गधा चराई का खेल जिस कदर मचा हुआ है। जिससे कि यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि जिला व जनपद के जिम्मेदार अधिकारी किस प्रकार कुंभकर्णी निद्रा में सोए हुए हैं। जनपद पंचायत खंडवा में जिस दिन से प्रभारी कार्यपालन अधिकारी मैं पदभार संभाला है। मानो उसे दिन से भ्रष्टाचार का स्नेह बट रहा हो। कई बार ग्रामीणों के द्वारा शिकायतें की गई, लिखित आवेदन किए गए सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत की गई। लेकिन बावजूद इसके आज दिनांक तक अधिकारियों के कानों में जो तक नहीं रेंग रही है।
यह है मामला –
आज ग्राम पंचायत नहाल्दा में आज ग्राम सभा बैठक आयोजित की गई है। जिसमे सरपंच ग्राम सभा में गायब (अनु उपस्थित) रही। अपने ब्यूटी पार्लर में मगन सरपंच राखी ठाकुर यह तक भूल गई की वह ग्राम पंचायत सरपंच पद पर आसीन हैं। उनके जगह पर पति अजय सिंह ठाकुर ने हस्तक्षेप किया। और सोशल मीडिया पर एक मेसेज बनाकर डाल दिया। जिसके चलते ग्रामीणों खासी नाराजगी देखने को मिली।
यह है नियम –
– प्रत्येक ग्राम पंचायत जहां पर ग्राम सभा बैठक होने वाली है। इसका व्यापक प्रचार – प्रसार किया जावे। और समस्त ग्राम पंचायत में इसकी मुनादी कराई जावे।
– मध्य प्रदेश ग्राम सभा नियम 1994 के 4 (1) के अनुसार निर्धारित प्रारूप (1) में – प्रचार – प्रसार प्रत्येक ग्राम में किया जाने का प्रावधान है। नियम से तात्पर्य यह है कि प्रत्येक ग्रामवासी को ग्राम सभा बैठक की जानकारी मिलना जरूरी है।
– नियम यह भी है कि ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता ग्राम सरपंच करेंगे।
नियमों को तांक पर रख उड़ा रहे ग्राम सभा का मजाक –
ग्राम पंचायत नहालदा में तो खुलेआम मध्य प्रदेश शासन पंचायती राज के धजजिया उड़ाई जा रही है। सरपंच पति अपने आप को किसी मंत्री से कम नहीं समझते हैं।
इनका कहना है …
– मेरे द्वारा सरपंच / सचिव को लिखित आवेदन पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया था कि आज में ग्राम सभा में उपस्थित नही हो सकूंगा । – प्रधान पाठक श्री आशीष अत्रे ( नोडल अधिकारी, ग्राम सभा बैठक – ग्राम नहालदा )
– रक्षा बंधन का पर्व है, पत्नी माता पिता के यहां गई है, ग्राम सभा बैठक मेने ली । – सरपंच पति अजय ठाकुर ग्राम( पंचायत नहालदा)